किसानों के सम्मान के लिए मोदी सरकार ने की बड़ी पहल: बंटी

किसानों के सम्मान के लिए मोदी सरकार ने की बड़ी पहल:  बंटी





रसड़ा (बलिया)।  घोसी  लोकसभा 70 संसदीय सीट से वैसे तो अभी तक भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। बावजूद इसके भाजपा ने अपना चुनाव अभियान प्रारंभ कर दिया है। इसी क्रम में मंगलवार को आदर्श नगर पालिका  गांधी पार्क के मैदान में आयोजित विजय संकल्प किसान  सम्मेलन में भाजपा नेताआें ने भाजपा के पक्ष में अपना जनसमर्थन मांगा। भाजपा द्वारा आयोजित प्रथम जनसभा में काफी संख्या में कार्यकर्त्ता व किसानों ने भाग लिया।
 मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बंटी राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने देश को शिखर पर पहुंचाया है तथा पूरे विश्व में भारत एक महा शक्ति के रूप में उभरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में किसानों के हित में बड़े महत्वपूर्ण कार्य किए। गन्ने के बकाये का भुगतान, यूरिया खाद की उपलब्धि, गांव-गांव में विद्युत आपूर्ति के अलावा गरीब किसानों को 6 हजार रूपये प्रतिवर्ष दिए जाने की घोषणा से किसानों में नई जागृति आयी है।
नगर पालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी, मऊ भाजपा के जिलाध्यक्ष दिग्विजय राय, घोसी लोक सभा क्षेत्र के संयोजक एचएन सिंह, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह सहित गणेश सिंह, संजय जायसवाल आदि वक्ताआें ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दी। इस मौके पर गोपाल जी सोनी, संजीत खरवार, इकबाल अहमद, अजीत भारद्वाज, आेमप्रकाश कुशवाहा, दिनेश वर्मा, रवि आर्य  आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता महंथ कौशलेंद्र गिरी व संचालन प्रदीप सिंह ने की।


रिपोर्ट पिन्टू सिंह

Post Comments

Comments

Latest News

एक जनवरी से वाया बलिया-गाजीपुर चलेगी  छपरा-झूसी-छपरा माघ मेला स्पेशल ट्रेन एक जनवरी से वाया बलिया-गाजीपुर चलेगी छपरा-झूसी-छपरा माघ मेला स्पेशल ट्रेन
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त...
जाते-जाते बलिया के कुछ युवाओं को नौकरी देगा 2025, साक्षात्कार से होगा चयन
30 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया में ट्रेलर ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत ; पति का चल रहा उपचार
अपनी प्रस्तुतियों से पूरी महफिल पर छा जाते थे पं. काशी प्रसाद मिश्र
शिक्षक ने खुद को गोली से उड़ाया, हेडमास्टर पर परेशान करने का आरोप
संकल्प रंगोत्सव ने जीत लिया बलिया का दिल