सनबीम स्कूल बलिया की अनोखी पहल, ऑनलाइन QCT सत्र का प्रारम्भ
On



बलिया। वर्तमान में जो तनावपूर्ण परिस्थिति उत्पन्न हुई है, उसमें बच्चों के मानसिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने हेतु सनबीम स्कूल बलिया ऑनलाइन क्वालिटी सर्किल टाइम (QCT) सत्र का प्रारंभ कर रहा है, ताकि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के मनोवैज्ञानिक तथा सर्वांगीण विकास हों। स्कूल की यह पहल बहुत ही उत्कृष्ट है, क्योंकि
क्वालिटी सर्किल टाइम एक बहुत ही रोमांचक, लोकतांत्रिक और रचनात्मक दृष्टिकोण है।
यह बेहतर रिश्तो को बढ़ावा देने में सफल साबित हुआ है। सकारात्मक व्यवहार प्रबंधन में मदद करता है। इसमें शिक्षण स्टाफ, बच्चे, सहायक कर्मचारी तथा माता-पिता सक्रिय रुप से शामिल हो सकते हैं। बच्चों के लिए क्वालिटी सर्किल टाइम मीटिंग में रचनात्मक टाइम गतिविधियां, सर्किल गेम्स और बोलने तथा सुनने के कौशल आदि शामिल हैं। इसमें छात्र, संचार और सामाजिक कौशल, समस्या समाधान और अन्य सामाजिक तथा भावनात्मक दक्षताओं में अनुभवात्मक अभ्यास प्राप्त करते हैं।
Sunbeam school Ballia के प्रबंध निदेशक डॉ. कुंवर अरूण कुमार सिंह ने बताया कि सर्कल टाइम बच्चों में बहुत ही लोकप्रिय है। इससे उन्हें अकादमिक कार्यों से विराम मिलता है। QCT की गतिविधियों के माध्यम से महत्वपूर्ण कौशल विकसित करने में मदद मिलता है। बताया कि QCT एक स्वच्छंद तथा कल्पनाशील गतिविधि है, जो समस्त शिक्षण व्यवस्था को प्रभावित करती है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में शांति, सौहार्द तथा एकता की भावना को विकसित करना है।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
13 Nov 2025 21:50:46
Chandauli News : पीडीडीयू नगर के चकिया थाना क्षेत्र के दीरेहू पहाड़ी पर गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल...





Comments