बलिया : खबर का असर, पैबंद लगे पिलर होने लगा पैकअप !
On




दुबेछपरा, बलिया। बैरिया तहसील क्षेत्र के दुबेछपरा में कटानरोधी कार्यो में हो रही अनियमताओं की खबर Purvanchal24 ने 15 जून को प्रमुखता से चलाया तो अधिकारियों के कान खड़े हो गए। खबर का असर यह रहा कि कटानरोधी कार्यो से जुड़े अधिकारी अविलम्ब मौके पर पहुंचकर चटके और सीमेंट के पैबंद लगे पिलरों को जब्त कर उन्हें उस स्थान से हटाने की कार्यवाई भी करने लगे।
बाढ़ व सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता भानु सिंह के अनुसार उन्होंने इन पिलरों को पूर्व में ही रिजेक्ट कर हटाने के आदेश दे दिए थे। लेकिन ये पिलर पुनः कैसे प्रयोग में आने लगा, ये जॉच का विषय है। मानक के अनुसार उक्त पिलर तीन सरिया को रिंग में बांध कर सीमेंट और बजरी (गिट्टी) के मिक्सचर से तैयार होना है। इसकी मजबूती के लिए तीन दिन पानी में डूबाकर रखने की भी आवश्यकता पड़ती है। स्थानीय लोगों ने पूर्वांचल-24 की खबरों पर भरोसा जताते हुए आभार व्यक्त किया है।
रवीन्द्र तिवारी
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
22 Nov 2025 05:51:42
मेषमध्यम समय का निर्माण हो रहा है। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। प्रेम में कुछ विपरित परिस्थिति आ सकती है। संतान...



Comments