धुरान स्मृति महोत्सव में जलवा बिखेरेंगे भोजपुरी संगीत के ‘धुरंधर’

धुरान स्मृति महोत्सव में जलवा बिखेरेंगे भोजपुरी संगीत के ‘धुरंधर’


बलिया । विरेन्द्र सिंह ‘धुरान’ लोक सांस्कृतिक सेवा संस्थान की गत दिवस में बैठक हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी प्रसि( गायक व नारदीय गीत के पितामह एवं विरेन्द्र सिंह ‘धुरान’ जी की जयन्ती के अवसर पर 13 मार्च दिन बुधवार को दोपहर 02ः00 बजे से धुरान स्मृति महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। संस्था के सचिव अनुज सिंह ने कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि 13 मार्च को धुरान स्मृति महोत्सव के मुख्य अतिथि पुलिस अधिक्षक देवेन्द्र नाथ है।



साथ ही साथ भोजपुरी जगत के ख्यातिलब्ध कलाकारों द्वारा धुरान महोत्सव को नयी ऊॅचाई प्रदान की जायेगी। इस वर्ष से ”धुरान सर्वोच्च सम्मान“ से किसी एक विद्वान को सम्मानित किया जाएगा जो समाज तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में अपनी भूमिका अदा कर चुके है और इस समय समाज में इनकी अपनी स्थिति के अनुसार पद न प्राप्त है। बताया कि महोत्सव में मुख्य रूप से विष्णु ओझा, भरत शर्मा, गोपाल राय, अशोक मिश्रा, बिनय मिश्रा, शैलेन्द्र मिश्रा, राजीव राज, आशुतोष यादव, धीरज सिंह, मनु पाण्डेय भाई, विकास तिवारी, सोनू लाल सधुवा, सुनिता पाठक, अनुभा राय, गोलू राजा, लोक गीत का गायन करेंगे।



साथ ही साथ नारदीय गीतों के प्रसि( कलाकारों में महात्म बाबा, राधाकिशुन यादव पुलिस राय डब्लू बाबा, दरोगा सिंह, कमलबास कुॅवर, सुरेन्द्र सिंह, कमेश्वर सिंह, शिव नारायण यादव, तारकेश्वर ठाकुर, छाई बाबा, मनोहर गुप्ता, उपेन्द्र यादव, मारकण्डेय गुप्ता, सोनू सिंह, बुढ़ा व्यास, स्वामी नाथ, तारकेश्वर सिंह, मुन्ना यादव, गोपाल यादव, सुरेश तिवारी, हरेन्द्र सिंह, कमलेश देहाती, अजीत हलचल, कन्हैया सिंह, संजय शिवम, मुनीब साहनी, ईश्वर दत्त पाण्डेय, विजय पाठक, आदि गायकों द्वारा अपनी सहमति व्यक्त कि गई है।



कार्यक्रम की सफलता हेतु संस्था के सचिव अनुज सिंह तथा बैठक में उपस्थित सदस्य ध्रुव नारायण सिंह, अजय प्रताप सिंह, निरज पाण्डेय, उपेन्द्र यादव, डॉ0 राकेश कु0 सिंह, मनोज चौबे, मुनीब साहनी, राजेश बाधा, सुभाष राम, सत्येन्द्र सिंह, जनार्दन राय जी, भोला प्रसाद आग्नेय, अंजनी सिंह, विनायक शरण सिंह और बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्भय सिंह ने जनपद के सभी संस्थाओं, बु(िजीवि लोगों, कलाकारों सहित आम प्रेमी जनों से ‘धुरान स्मृति महोत्सव -2019 में उपस्थित होने का नम्र निवेदन किया है।

By-Ajit Ojha

Post Comments

Comments

Latest News

थाना और चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर थाना और चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
UP News : यूपी के मेरठ जिले के लावड़ कस्बे में दबिश के दौरान महिलाओं को पीटने के मामले में...
भीषण Road Accident : बारात से लौट रही माजदा की ट्रेलर से टक्कर , 17 लोगों की मौत
शादी की रस्मों के बीच पहुंची महिला ने दूल्हे को चप्पलों से पीटा, दुल्हन पक्ष ने किया बेटी की विदाई से इंकार
12 May Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना Monday, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : रेलवे स्टेशन से चुराई गयी बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
बलिया : मां के साथ ननिहाल आई थी मासूम, बाइक बनीं काल
बलिया में पूर्व प्रधानाचार्य पंचदेव सिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर दिखी 'पितृ भक्ति'