बलिया : आधा दर्जन झोपड़ियां बनी आग का गोला
On




दुबहर, बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र के ओझा कछुआ डीह पर मंगलवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में लगभग आधा दर्जन परिवारों की झोपड़िया पूरी तरह से जल गई। वहीं मवेशी भी जिन्दा जल गयी।सूचना पर थानाध्यक्ष रंजीत सिंह माय फोर्स व फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, जहां ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
ओझा कछुआ गांव के बेचन मिश्रा, अतुल ठाकुर, शिव कुमार गुप्ता, कृपाली राजभर आदि लोगों का वहां पर डेरा था, जहां पर के उपरोक्त लोग अपना गाय भैंस व कुछ जरूरी सामान रखते थे। रोज की भांति सभी लोग अपने-अपने खेतों में काम कर रहे थे, तभी आग की लपटें उठी और देखते ही देखते विकराल रूप ले ली। घटना में आधा दर्जन से अधिक लोगों की झोपड़ियां इत्यादि सामान जलकर राख का ढेर बन गये।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
25 Nov 2025 07:50:42
मेष जीवन में व्यर्थ के क्रोध एवं वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है। किसी दोस्त के सहयोग से आय वृद्धि...



Comments