बलिया : वरिष्ठ साहित्यकार ने समाचार पत्र विक्रेता को दी ऐसी खुशी कि...
On




बलिया। 'जब श्रमिको का होगा विकास, तब देश में तरक्की का होगा प्रकाश...' कुछ इसी सोच के साथ जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जर्नादन राय ( dr. Janardan Rai ) ने शुक्रवार की सुबह समाचार पत्र लेकर पहुंचे 'हॉकर' को अंगवस्त्रम् से सम्मानित किया।
मजदूर दिवस (labour day) पर समाचार पत्र विक्रेता योगेन्द्र कुमार तिवारी जैसे ही दरवाजे पर दैनिक समाचार पत्र लेकर पहुंचे, डॉ. राय ने उन्हें रोका। फिर देर किये बगैर समाचार पत्र विक्रेता को अंगवस्त्रम् से सम्मानित किये। यह सम्मान पाकर हॉकर श्री तिवारी बहुत खुश हुए, क्योंकि इसकी कल्पना भी उन्हें नहीं थी। खुशी के आंसू छलक पड़े।
डॉ. राय ने कहा कि मजदूर दिवस पर योगेन्द्र कुमार तिवारी का यह सम्मान कोरोना योद्धा के रूप में करके मैं भी बहुत खुश हूं। कहा कि समाचार पत्र विक्रेता अखबारी जगत के मजबूत रीढ़ होते है। इस अवसर पर अक्षयबर नाथ ओझा, अशोक कुमार पांडेय, शिवबच्चन सिंह, हरिकिशोर सिंह, अभिजीत शाडिल्य इत्यादि मौजूद रहे।
Tags: बलिया


Related Posts
Post Comments
Latest News
09 May 2025 17:51:01
Chandauli News : उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बारात स्वागतोपरांत जयमाला...
Comments