बलिया में शनिवार को मिले 49 पॉजिटिव केस में ग्रामीण क्षेत्र के 21
On



बलिया। शनिवार को आई रिपोर्ट में शहर में 28 तथा ग्रामीण क्षेत्रो में 21 संक्रमित मरीज मिले है। नगर तहसील परिषद में तीन, उमरगंज में एक, आनंदनगर में एक, सतनी सराय (गड़हा मोहल्ला) में एक, जगदीशपुर पानी टंकी एक, राजपूत नेवरी में एक, कासिम बाजार में एक, लक्ष्मी मार्केट में एक, कृष्णा नगर में एक, विजय सिनेमा रोड में एक, बहेरी में एक, सहरसपाली में एक, कलेक्ट्रेट कॉलोनी में एक, राजेंद्र नगर में दो, जापलिनगंज में दो, विजईपुर में एक, डूडा ऑफिस में दो, निराला नगर में पांच, बेदुआ में एक, संक्रमित मरीज पाए गए हैं।
वहीं ग्रामीण क्षेत्र के रसड़ा तहसील के स्टेट बैंक में पांच कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। जबकि रेवती के वार्ड नंबर में एक तथा छेड़ी में पांच मरीज संक्रमित पाए गए हैं। इसी प्रकार दुबहर थाना के बंधुचक में एक व बुलापुर में एक मरीज संक्रमित पाए गए हैं। बांसडीह सीएचसी में एक तथा मैरिटार में एक मरीज संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा नगरा के निकासी गांव में एक तथा फेफना में एक, सुखपुरा के बरवा में एक और देवकली में एक, बैरिया के रानीगंज में एक, लच्छू टोला में एक संक्रमित पाए गए हैं।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
10 Jan 2026 23:07:07
बलिया : भीषण ठंड को देखते हुए शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कंबल वितरण/कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम...



Comments