जानें क्यों हुई उन्नीस मई को सार्वजनिक छुट्टी
On




बलिया । जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने निर्देश दिया है कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल महोदय द्वारा अनुसूची के तृतीय स्तम्भ में निर्दिष्ट जनपद में लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान 19 मई दिन (रविवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस तिथि को जनपद के कोषागार एवं उप कोषागार भी बंद रहेंगे।
बदले गए मतदेय स्थल
इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने बिल्थरारोड विधानसभा में लोकसभा निर्वाचन के वोटिंग के दिन मतदेय कक्षों की कमी को देखते हुए तहसील बेल्थरारोड में मतदान केंद्र 125- कुंडैल नियामत अली भवन जिसमें मतदेय स्थल इस्लामिया प्राथमिक पाठशाला कुंडैल नियामत अली पू0, मतदेय स्थल का क्षेत्र कुंडैल नियामत अली एवं 127- कुंडैल नियामत अली, भवन जिसमें मतदेय स्थल डॉ0 भीमराव अंबेडकर पाठशाला कुंडैल नियामत अली मतदेय स्थल का क्षेत्र कुंडैल नियामत अली आ0, रामपुरचंदायर में स्थित है।
By-Ajit Ojha
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
17 Nov 2025 22:45:28
प्रयागराज : प्रयागराज के थरवई इलाके के सूनसान जंगल में जमीन के अंदर दफन मिली ग्यारहवीं की छात्रा की हत्या...



Comments