बलिया : कैरमबोर्ड खेलने के दौरान बवाल, वजह कुछ और...
On




बलिया। शनिवार की देर शाम कैरमबोर्ड खेल के दौरान दो पक्ष आमने-सामने हो गया। इस दौरान चाकूबाजी होने की भी बात कही जा रही है। घटना में कई लोग घायल है। मामला गड़वार थाना क्षेत्र के सिकरियां कलां गांव का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि शनिवार की देर शाम कुछ लोग कैरम बोर्ड खेल रहे थे। इसी बीच एक लड़की वहां पहुंची, जिसे किसी ने कुछ बोल दिया। इसकी सूचना मिलते ही लड़की के परिवार वाले लाठी-डंडे व हथियार से लैस होकर पहुंच गए। दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी। इसमें एकलाख अहमद (45), मो. कैफ (35), अदनान (22), सरफूद्दीन (40), इदरिश (35) व कमरूद्दीन (40) गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर गड़वार थाना प्रभारी अनिल चंद़ तिवारी के साथ पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा। इस दौरान हिरासत में लिए गये लोगों को रविवार की सुबह पुलिस ने चालान कर दिया।
Tags: बलिया


Related Posts
Post Comments
Latest News
22 Apr 2025 00:00:58
वाराणसी : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड गोरखपुर द्वारा NTPC (Non-Technical Popular Categories) कैटेगरी के Computer-Based Test (CBT Stage2) परीक्षा का आयोजन...
Comments