बलिया : हम गंगा-घाघरा किनारे वाले है... हमें तो आदत है प्रत्येक वर्ष 1 माह लॉक डाउन में रहने की
On




बलिया। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर देशभर में लागू लॉक डाउन के बीच डॉ. कुंवर अरूण सिंह ने अपनी बात फेसबुक पर साझा किया है, जो बहुत ही सुकून देने वाला है। सनबीम बलिया के निदेशक हल्दी निवासी डॉ. कुंवर अरूण सिंह ने लिखा है-
मेरा ऐसा मानना है कि इस लॉक डाउन में गंगा और घाघरा के किनारे वाले लोगों यानी बाढ़ पीड़ित लोगों को कम उबन हो रही होगी। हमेे आदत सी हो गई है प्रत्येक वर्ष 1 माह लॉक डाउन में रहने की। ना कोई रिश्तेदार आता है ना कोई काम होता है, जो पहले से घर में कमा कर रखे है उसे ही खाना है। अब तो मोदी जी रसोई Gas भी दे रहे हैं, नहीं तो सबसे ज्यादा दिक्कत जलावन की होती थी। धैर्य, संयम और आत्मानुशासन गंगा किनारे वालों से सीखे। घर पर रहे सुरक्षित रहे।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
19 Dec 2025 14:03:45
बलिया : चितबड़ागांव थाना क्षेत्र से हैरान कर देने मामला सामने आया है। जी हां, कारो गांव में सेना के...



Comments