बलिया : स्वास्थ्य विभाग ने तोड़ी आशा संगिनियों की 'आशा', डीएम से मांगा न्याय
On




बलिया। आशा संघ की जिलाध्यक्ष पूनम पांडेय ने बलिया स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी को सम्बोधित शिकायती पत्र में श्रीमती पांडेय ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह बढ़ाया गया 750 रुपया मानदेय जिले की किसी भी आशा कार्यकत्री और आशा संगिनी को अब तक नहीं मिल सका है, जबकि बढ़ोतरी अप्रैल 2019 से ही हुई है।
बलिया स्वास्थ्य विभाग की यह लापरवाही किसी भी दशा में मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए न्याय संगत नहीं है। उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि त्वरित भुगतान कराने की कृपा करें, ताकि इस कोरोना वायरस महामारी में आशाओं और आशा संगिनियों को कुछ आर्थिक मदद मिल सकें। इससे उन्हें जीवन यापन में सहयोग प्राप्त होगा।
Tags: बलिया


Related Posts
Post Comments
Latest News
01 Jul 2025 16:51:11
बलिया : शहर से सटे अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल (Sunbeam School) अपने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ ही विभिन्न प्रकार...
Comments