बढ़ा मान... बलिया के दो युवा बने सैन्य OFFICER, चहुंओर खुशी
On



बलिया। बेहद खुशी की बात है। आज कमीशन मिलने के बाद जिले के युवाओं को सैन्य अफसर के रूप में तैनाती मिली है। इसकी सूचना मिलते ही सैन्य अफसरों के घर बधाई का देने वालो का तांता लगा गया। वही सोशल मीडिया के जरिये भी इन दोनों नवनियुक्त अफसरों को लोगों ने बधाई दी।
बैरिया तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत श्रीनगर निवासी अमित मौर्य पुत्र हरेराम मौर्य व दूधिपुर निवासी अनूप कुमार वर्मा पुत्र ओम प्रकाश वर्मा ने भारतीय थल सेना में आज कमीशन प्राप्त कर सैन्य अफसर पद पर तैनाती पाकर बलिया का मान बढ़ाया है। इससे क्षेत्र में खुशहाली का माहौल बना हुआ है। प्रवक्ता ज्ञान वर्मा, प्रवक्ता चंद्रशेखर, अध्यापक अवधेश, ई. नरेंद्र वर्मा, प्रधान श्रीनगर राजेश यादव, ई. कमलेश, अध्यापक संतोष व राजेश वर्मा, डॉ. हरिनारायण, डॉ. सत्येन्द्र कुमार ने बधाई देते हुए खुशी जाहिर किया।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
27 Dec 2025 22:04:50
ग्रीनफील्ड एनएच-31 के 19 बिंदुओं की हुई समीक्षा, कार्य जल्द शुरू कराने के दिए निर्देश किसानों के मुआवजे में देरी...



Comments