बलिया : विद्यालयवार बनेगा WhatsApp ग्रुप, बीएसए ने जारी किया आदेश और...
On




बलिया। निदेशक राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा लखनऊ के आदेश एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह के निर्देश के क्रम में जनपद में संचालित सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षा का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत सभी विद्यालयों के लिए व्हाट्सएप समूह बनाया जाना है, जिसमें संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक, अभिभावकों, एसएमसी सदस्यों, शिक्षा क्षेत्र से सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी, एआरपी एवं जनपद के एक एसआरजी को सम्मिलित किया जाएगा। साथ ही सभी बीईओ प्रतिदिन इसकी सूचना उपलब्ध करायेंगे।
उक्त व्हाट्सएप समूह में कोविड-19 के कारण बंद विद्यालय में बच्चों के लिए सम्बंधित विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अध्ययन सामग्री प्रेषित एवं अनुश्रवण किया जायेगा। समय- समय पर बेसिक शिक्षा विभाग और नवाचारी शिक्षकों द्वारा विकसित शैक्षिक सामग्री जैसे गतिविधि पोस्टर, लिखित एवं आडियो /वीडियो भी उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को जारी रखा जा सके।
यह भी पढ़ें : बलिया में और सख्त हुआ लॉकडाउन, क्योंकि...
यह भी पढ़ें : बलिया में और सख्त हुआ लॉकडाउन, क्योंकि...
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि अपने संबंधित शिक्षा क्षेत्रों के सभी प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का विद्यालय वार व्हाट्सएप समूह बनवाकर ऑनलाइन शिक्षण का अनुश्रवण सुनिश्चित करें जिससे कि बच्चों की सीखने की प्रक्रिया बाधित न हो।
जनपद स्तर पर उक्त कार्यक्रम का समन्वय एसआरजी आशुतोष कुमार सिंह तोमर, संतोष तिवारी एवं चित्रलेखा सिंह द्वारा किया जाएगा। सम्पर्क/वहाट्सअप नम्बर आशुतोष कुमार सिंह तोमर - 9415559599, संतोष चन्द्र तिवारी - 7398716716, चित्रलेखा सिंह - 9451492999। उक्त कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए एसआरजी आशुतोष कुमार सिंह तोमर से सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
20 Nov 2025 07:42:05
प्रयागराज : सूचना विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सुधीर कुमार का शव जॉर्ज टाउन स्थित एक नाले में मिलने से सनसनी...



Comments