साहब! हमारे सामने रोजी रोटी का संकट है, कुछ कीजिए Ballia News
On




बेरुआरबारी, बलिया। कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन से जहां लोग घरों में दुबके हैं, वही बाहर से आकर क्षेत्र में ठेला खोमचा लगा कर काम करने वाले लोगों के सामने रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। इसी तरह का एक मामला पुलिस चौकी बेरुआरबारी पर सुबह पहुंचा।
झांसी से आकर बलिया में अपने परिवार के साथ गोलगप्पा बेचने वाले ने पुलिस से अपनी पीड़ा सुनाया। कहा कि साहब! हमारे पास रोजी रोटी का एक ही साधन था, गोलगप्पा बेचकर परिवार का खर्चा चलाना। लेकिन इस आपदा में सबकुछ बन्द हो जाने से रोटी का संकट खड़ा हो गया हैं। किसी तरह खाने की व्यस्था करा दीजिये।
इनकी बातों को सुन चौकी इंचार्ज विजय प्रताप सिंह ने उनके भोजन की व्यस्था किया और मदद का भरोसा भी दिया। यह वाक्या तो एक बानगी भर हैं। इस तरह के क्षेत्र में अभी दर्जनों लोग हैं, जिनके सामने रोटी का संकट हैं । इनकी व्यस्था करना शासन व प्रशासन के साथ साथ समाजसेवी लोगो को आगे आना चाहिए।
Tags: बलिया


Related Posts
Post Comments
Latest News
13 May 2025 21:16:23
Ballia News : सीबीएसई 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम रिलीज होते ही मनःस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती में खुशी की...
Comments