Lockdown ने बदल दिए लोगों के चेहरे, कोई गंजा हो रहा तो कोई बढ़ा रहा बाल
On



बलिया। लॉकडाउन ने बच्चों से लेकर बुजुर्ग पुरुषों का चेहरे का लुक बदल दिया है। सिर पर बढ़े बाल तो बढ़ी काली-सफेद दाढ़ी ने लोगों की छवि को संन्यासी में बदल दिया है। कभी हमेशा क्लीनशेव से स्मार्ट नजर आने वाले लॉकडाउन में दाढ़ी और मूछों को नया लुक देकर इतरा रहे हैं तो कुछ इसको मजबूरी मानकर लॉकडाउन खुलने के इंतजार में हैं।
मजबूरी ने बना दिया स्टाइलिश
पंकज राय
लॉकडाउन से पूर्व हर रोज क्लीनशेव रहते थे। दुकानें बंद हैं, उम्र के साथ दाढ़ी भी पक गई है, इसलिए सफेद दाढ़ी में देखकर कुछ लोगों को पहचानने में भ्रम हो जाता है। नियमित शेव न बना पाने का कतई मलाल नहीं है। दाढ़ी बढ़ी तो इसी को स्टाइलिश अंदाज में एक ऐतिहासिक पात्र के साथ खुद को खड़ाकर गौरव का आभास होता है।
पंकज राय
पंकज राय, शिक्षक एवं पत्रकार बलिया
लॉकडाउन के कारण नाई की दुकानें बंद हैं। बाल बढ़ जाने से चेहरे की सूरत ही बदल गई है। हर रोज क्लीन शेव दिखने की आदत पर ब्रेक लग गया है।
उपेन्द्र सिंह
उपेन्द्र सिंह, सचिव राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति बलिया
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
07 Nov 2025 06:56:01
प्रयागराज : वाट्सएप पर एक शिक्षिका को इस कदर बदनाम किया गया है कि उसकी सगाई ही टूट गई। शिक्षिका...





Comments