बलिया : तीन दवा दुकानों का पास निरस्त

बलिया : तीन दवा दुकानों का पास निरस्त


बलिया। वाराणसी के सप्तसागर दवा मंडी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में भी विशेष एहतियात बरती जा रही है, लिहाजा दवा दुकानों की कुंडली खंगाली जा रही है। जिला प्रशासन जिन दवा दुकानों को वाराणसी जाने के लिए वाहन पास दिया था, उसमें तीन का पास सिटी मजिस्ट्रेट ने निरस्त कर दिया है। इसमें गिरी मेडिकल एजेंसी विशुनीपुर, रवि सर्जिकल एण्ड मे. हाउस विशुनीपुर व दवा केन्द्र स्टेशन रोड बलिया शामिल है। 

बता दें कि जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने रविवार को ही एक पत्र जारी कर BCDA तथा दवा दुकानदारों से कहा था कि पिछले एक महीने के अंदर जिन्होंने सप्तसागर दवा मंडी वाराणसी से दवा खरीदी है या कोई वाहन या चालक को भेजे हैं, तो तत्काल कंट्रोल रूम के नंबर 05498220857 पर बताएं। 

साथ ही 14 दिन के लिए स्वयं, परिवार के सभी सदस्य तथा दुकान पर काम करने वाले सभी स्टाफ होम क्वारंटाइन में रहें। वर्तमान में सप्तसागर दवा मंडी, वाराणसी को सील कर दिया गया है। डीएम ने यह भी कहा है कि व्यापारी या आम आदमी दवा खरीदने के लिए फिलहाल सप्तसागर दवा मंडी वाराणसी नहीं जाएं। बहुत जरूरी हो तो देवरिया होते हुए गोरखपुर से दवा खरीदें।

उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि इस स्थिति में वाराणसी जाने से बचें। वाराणसी का पास भी अति आवश्यक या दुर्लभ परिस्थिति में ही एडीएम द्वारा जारी किया जाएगा। अगर बनारस में जिले का कोई व्यक्ति है और वापस बलिया आ रहे हैं तो उनके आने की सूचना भी कंट्रोल रूम को दें और होम क्वारंटाइन में रहें।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : क्रेता-विक्रेता, गवाह और दस्तावेज लेखक समेत 6 के खिलाफ 420 बलिया : क्रेता-विक्रेता, गवाह और दस्तावेज लेखक समेत 6 के खिलाफ 420
बैरिया, बलिया : कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर जमीन की खरीद बिक्री के एक मामले में क्रेता, विक्रेता, गवाह व...
बलिया में ऐसा... पीड़ित पति पहुंचा थाने
बलिया : राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल छात्रों को मिला प्रतिभा सम्मान
बलिया : आसमान से बरस रही आग, लू के थपेड़ों से स्कूली बच्चें परेशान
बलिया : पत्नी की हत्या में दो पुत्रों के साथ पति गिरफ्तार, सामने आई ये वजह
UP Police Van Fire Video : कैदी वाहन जलकर राख, महिला बंदियों और पुलिसकर्मियों ने कूद कर बचाई जान
बीएसए की बड़ी कार्रवाई, शून्य नामांकन वाले 34 प्रधानाध्यापकों को नोटिस