बलिया : युवा शिक्षक के निधन से व्यथित है रेवती

बलिया : युवा शिक्षक के निधन से व्यथित है रेवती


बलिया। शिक्षा क्षेत्र रेवती के प्राथमिक विद्यालय कुशहर के सहायक अध्यापक सर्वदेव प्रसाद के असामयिक निधन को शिक्षकों ने अत्यंत हृदय विदारक, स्तब्धकारी और दिल को झकझोर देने वाली घटना बताया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी रेवती अवधेश कुमार राय ने शोक व्यक्त करते हुए  उनके गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। 


उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (पंजीकृत) के जिलाध्यक्ष व रेवती के संयोजक निर्भय नारायण सिंह ने कहा 'शिक्षक सर्वदेव प्रसाद के निधन से शिक्षक समाज स्तब्ध है। वे मृदुल, सरल, सहज और मिलनसार स्वभाव के साथ कर्तव्यनिष्ठ और कर्तव्य परायण शिक्षक थे। उन्होंने सर्वदेव प्रसाद के निधन को शिक्षा जगत व रेवती के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया। वे अपनी व्यथा साझा करते हुए भी अपनी सहृदयता से पुनः उस पर पर्दा डाल दिया करते थे। अपनी बीमारी व भविष्य को लेकर वे अक्सर चिंतित रहते थे। मैं उन्हें हौसला देता रहता कि हिम्मत बनाये रखें, सब ठीक हो जाएगा। लेकिन अंततः वे महात्मा अपने जीवन की जंग हार गये। उन्होंने रेवती व जनपद के समस्त शिक्षकों के तरफ से उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।'


वही, प्रधानाध्यापक फिरोज आलम व सहयोगी शिक्षक गिरीश ओझा, धर्मेंद्र ओझा तथा राजेश यादव भी काफी मर्माहत है। बताया कि वे समय के पाबंद, कर्तव्यनिष्ठ और विद्वान शिक्षक थे। लगभग 50 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर समय से विद्यालय आते-जाते थे। उधर, रेवती से शिक्षाक्षेत्र बेलहरी में आये सहायक अध्यापक संजय कुमार वर्मा इस घटना से काफी व्यथित है। 




Post Comments

Comments

Latest News

फेसबुक पर शिक्षिका को किया बदनाम, टूटी सगाई फेसबुक पर शिक्षिका को किया बदनाम, टूटी सगाई
प्रयागराज : वाट्सएप पर एक शिक्षिका को इस कदर बदनाम किया गया है कि उसकी सगाई ही टूट गई। शिक्षिका...
7 November Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
छोटी मठिया पर श्रीमद् भगवत महापुराण परायण की पूर्णाहुति पर विशाल भंडारे, महंथ जी ने दिए यह संदेश
डीएम ने किया ददरी मेला का निरीक्षण, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस
गंगा आरती सिर्फ अनुष्ठान नहीं, हमारी संस्कृति की आत्मा है : आचार्य मोहित पाठक
JNCU Ballia में विकसित उत्तर प्रदेश पर विचार-विमर्श
परिवहन मंत्री ने किया ऐतिहासिक ददरी मेले का भूमि पूजन, नई भव्यता के साथ सजेगा मेला