बलिया : कोरोना योद्धाओं के जज्बे को आर्यन सेन्ट्रल एकेडमी ने किया सलाम
On



बांसडीह, बलिया। आर्यन सेन्ट्रल एकेडमी के तत्वाधान में कोरोना योद्धाओं को अंगवस्त्रम, सेनिटाइजर एवं मास्क देकर सम्मानित किया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके तिवारी, डॉ. संगीता राय, समाजसेवी पुनीत पाठक, सुशांत राज भारत, विनय सोनी, ईंट भट्ठा संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय कुमार गुल्लर, सुजीत सिंह, आशुतोष चौबे बंटी, अलोक सिंह कुंवर, मनोज साहू इत्यादि कोरोनो योद्धाओं को सम्मानित करते हुए स्कूल प्रशासन ने इनके जज्बे को सलाम किया।
इस दौरान क्षेत्र के सभी पत्रकार को आर्यन सेन्ट्रल एकेडमी के प्रबंधक डॉ पंकज तिवारी द्वारा मास्क, सेनेटाइजर एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया।सं के प्रबंधक डॉ पंकज तिवारी ने कहा कि ऐसे कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
इन लोगों से प्रेरणा लेकर अन्य लोग भी समाज में गरीबों और असहायों की मदद के लिए आगे बढ़े। इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक व समाजसेवी रामराज तिवारी, राजेश सिंह, अवनीश पांडेय, श्रवण पांडेय इत्यादि उपस्थित रहे।
इन लोगों से प्रेरणा लेकर अन्य लोग भी समाज में गरीबों और असहायों की मदद के लिए आगे बढ़े। इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक व समाजसेवी रामराज तिवारी, राजेश सिंह, अवनीश पांडेय, श्रवण पांडेय इत्यादि उपस्थित रहे।
विजय गुप्ता
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
11 Jan 2026 16:16:33
Ballia : गड़वार थाना पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने आर्म्स एक्ट से सम्बंधित दो असलहा तस्करों...





Comments