बलिया में पत्रकार के घर मातम : प्रधानाध्यापक की पत्नी का असामयिक निधन, छोटे-छोटे बच्चों की चीत्कार से हिल जा रहा लोगों का दिल
On



हल्दी, बलिया : हल्दी क्षेत्र पिन्डारी निवासी अमर उजाला के पत्रकार सुनील द्विवेदी की भाभी व प्रधानाध्यापक अनिल कुमार द्विवेदी की पत्नी शशि द्विवेदी (45) का आकस्मिक निधन शनिवार को हो गया। इसकी सूचना मिलते ही चहुंओर शोक की लहर दौड़ गयी। शशि द्विवेदी के असामयिक निधन से पूरा परिवार सदमे में है। वहीं, छोटे-छोटे बच्चों के करुण क्रंदन से उपस्थित लोगों की आंखों का कोर भींग जा रहा है। मां की मौत से एक पुत्र और एक पुत्री का रोते-रोते बुरा हाल है। वहीं, पत्नी की मौत से पूरी तरह टूट चुके शिक्षा क्षेत्र दुबहर में तैनात प्रधानाध्यापक अनिल कुमार द्विवेदी मासूम बच्चों को सम्भालते-सम्भालते खुद असहज हो जा रहे है। पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि मृतका शशि द्विवेदी का अन्तिम संस्कार गंगा नदी के चैन छपरा घाट पर रविवार को किया जायेगा।

Related Posts
Post Comments

Latest News
12 Jan 2026 06:49:05
मेषआज का दिन लाभदायक रहने वाला है। निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी। सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि...


Comments