बलिया : दिल्ली में मिला स्कूल से गायब छात्र, जानिए पूरा मामला




बांसडीह, बलिया : बांसडीह इंटर कालेज से विगत शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब 12वीं के छात्र को पुलिस ने दिल्ली में बरामद किया है। मनियर थाना क्षेत्र के मनिकापुर निवासी नरेन्द्र पांडे का पुत्र अभिषेक पांडे बांसड़ीह कोतवाली क्षेत्र के देवडीह में अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करता था। शुक्रवार को वह अपने विद्यालय बांसडीह इंटर कालेज पहुंचा और अपनी साइकिल, बैग, मोबाइल सब कुछ विद्यालय में ही छोड़कर कहीं चला गया।
Also Read : बलिया में धोखाधड़ी का हाईप्रोफाइल मामला आया सामने, तथाकथित ब्रांच मैनेजर समेत 6 पर मुकदमा
शाम तक छात्र के लापता होने की खबर फैलने से हलचल मच गयी। मामले में परिजनों की सूचना पर पुलिस भी सक्रिय हुई, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी उसका कही पता नहीं चला। पुलिस ने उसके पिता की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कर लिया। इस दौरान किशोर की खोजबीन चलती रही। उधर, छात्र ट्रेन से रविवार को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गया और वहां उसने आरपीएफ के एक सिपाही से अपने घर पर फोन से बात कराने को कहा।
सिपाही ने उसके हाव भाव से उसे अपने पास रोक लिया और उसके घर पर फोन किया। इसके बाद उस सिपाही को घटनाक्रम की सारी जानकारी मिल गयी। सूचना पाते ही बांसडीह इंस्पेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह ने नयी दिल्ली के इंस्पेक्टर आरपीएफ पोस्ट से फोन से बात की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। फिलहाल युवक को आरपीएफ की निगरानी में उसके एक वहां रहने वाले रिश्तेदार को सुपुर्द किया गया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर बांसडीह स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि गायब किशोर को बरामद कर लिया गया है। वह किस कारण चुपचाप विद्यालय से भाग निकला, इस संबंध में उसके वहां से आने के बाद ही पूरी जानकारी मिल पायेगी। उसे लेने के लिए परिजन दिल्ली जा रहें हैं।
विजय कुमार गुप्ता

Related Posts
Post Comments



Comments