मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में आजमगढ़ बना सर्वविजेता, मंत्री और डीएम ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह

मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में आजमगढ़ बना सर्वविजेता, मंत्री और डीएम ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह

आजमगढ़ मंडल की मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में किया गया। इसमें आजमगढ़ सर्वविजेता (ओवर ऑल चैंपियन हुई) बना, जबकि मऊ को दूसरा तथा मेजबान बलिया को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

Ballia News : वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित एक दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने किया, जबकि पुरस्कार वितरण उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा किया गया। मंडलीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी लखनऊ में 15 से 16 तक आयोजित प्रदेशीय मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। 

IMG-20240212-WA0044

यह भी पढ़े बलिया में तैनात फर्जी डिग्री वाले दो शिक्षकों समेत UP में 22 अध्यापक बर्खास्त, वेतन रिकवरी और FIR का आदेश

समापन समारोह के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार खिलाड़ियों के लिए अनेकों अवसर प्रदान कर रही है। परिवहन विभाग संग अन्य विभागों में सीधे राजपत्रित अधिकारी के पदों पर खिलाड़ियों को अवसर मिला है। राज्य मंत्री ने मनमोहक प्रस्तुति के लिए छात्रों व शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़े बलिया में फंदे से झूला शिक्षक, जांच में जुटी पुलिस

IMG_20240212_194959

इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने दीप प्रज्वलन व मार्च पास्ट की सलामी लेकर किया।जिलाधिकारी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। खेल में भी कॅरियर संवारा जा सकता है। उन्होंने प्रशिक्षणकर्ताओं (कोच) से अनुरोध किया कि इन बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान करें, ताकि उच्च तकनीकी से प्रशिक्षित होकर ये बच्चे अपने मकसद में कामयाब हो जाएं। इससे पहले बीएसए मनीष सिंह ने जिलाधिकारी को बैज लगाने के साथ ही भगवान राम की प्रतिमा का मोमेंटो और अंग वस्त्रम् से सम्मानित किया। वहीं, जनपद के बेसिक छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, लोक गीत व लोक नृत्य के बेहतरीन प्रदर्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

IMG-20240212-WA0047

प्राथमिक वर्ग की 50 मीटर प्रतियोगिता बालक वर्ग में बलिया के कुणाल प्रथम, आजमगढ़ के साहिल राजभर द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं 50 मीटर बालिका वर्ग में मऊ की नंदिनी चौहान प्रथम, बलिया की खुश्बू द्वितीय व मऊ की संजना यादव तृतीय स्थान पर रही। प्राथमिक 100 मीटर बालक वर्ग में बलिया के दीपक प्रथम व आजमगढ़ के दिव्यांश द्वितीय स्थान पर रहे वहीं 100 मीटर बालिका वर्ग में आजमगढ़ की रिया वर्मा प्रथम, बलिया खुश्बू चौहान द्वितीय एवं मऊ की शालिनी तृतीय स्थान पर रही। प्राथमिक 200 मीटर बालक वर्ग में मऊ के आदित्य प्रथम, बलिया के शिवम कुमार द्वितीय रहे। वहीं 200 मीटर बालिका वर्ग में आजमगढ़ की रिया वर्मा प्रथम, मऊ की प्रीति चौहान द्वितीय व बलिया की अमृता तृतीय स्थान पर रहीं। प्राथमिक बालक वर्ग के कबड्डी में मऊ विजेता व बलिया उपविजेता रहा। कबड्डी बालिका वर्ग में आजमगढ़ प्रथम व बलिया की टीम द्वितीय स्थान पर रही।

Ballia

जूनियर वर्ग के 100 मीटर से बालक वर्ग में आजमगढ़ के मोहम्मद मुदशिर प्रथम, मऊ के रोहित चौहान द्वितीय व बलिया के सुमित राजभर तृतीय स्थान पर रहे वहीं 100 मीटर बालिका वर्ग में मऊ की श्रेया यादव प्रथम, आजमगढ़ की अनिता यादव द्वितीय व बलिया की मनीषा खरवार तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर 200 मीटर बालक वर्ग में आजमगढ़ के मोहम्मद मुदशिर प्रथम व बलिया के आदित्य गोंड द्वितीय स्थान पर रहे। 200 मीटर बालिका वर्ग में आजमगढ़ की रंजना निषाद प्रथम, मऊ की रिया यादव द्वितीय व श्रेया यादव तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर बालक वर्ग में बलिया के सुमित राजभर प्रथम, आजमगढ़ के प्रियांशु यादव द्वितीय व मऊ के लक्ष्मण तृतीय स्थान पर रहे। पीटी प्रदर्शनी जूनियर बालिका वर्ग में मऊ प्रथम, आजमगढ़ द्वितीय एवं बलिया तृतीय स्थान पर रही।

T

इन्होंने निभाई निर्णायक की भूमिका

निर्णायक की भूमिका जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह, राम सिंह, नीतू सिंह, कनक चक्रधर, मोहम्मद खुर्शीद, अनूप राय, चंद्रभानु सिंह, पंकज दूबे, मोहम्मद वसीम, अनिल कन्नौजिया, अनिल मिश्र, गिरीश ओझा, अरुणेंद्र सिंह, शिवानंद शाह, अंबारिश तिवारी, संजय पांडे, नीरज राय, अवनीश राय, सपना चौधरी, अनामिका सिंह चंदेल व उपेंद्र कुमार आदि ने निभाई।

IMG-20240212-WA0043

इनकी रही मौजूदगी

इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ संतोष कुमार उपाध्याय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़ समीर, क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव, खंड शिक्षा अधिकारी सुनील चौबे, डीपी सिंह, लाल जी, हिमांशु मिश्र, लोकेश मिश्र, मनोज सिंह, रत्नशंकर पांडे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक मनोज कुमार मिश्र ने की। वहीं सभी आगंतुकों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने किया। संचालन अरविंद कुमार सिंह ने किया।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में TET की अनिवार्यता के खिलाफ जंग की बनीं रणनीति बलिया में TET की अनिवार्यता के खिलाफ जंग की बनीं रणनीति
Ballia News : उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ चिलकहर ब्लॉक की बैठक में सुप्रीम कोर्ट के उस निर्णय पर चर्चा...
Ballia News : डूबने से बालक की मौत, Road Accident में गई युवक की जान
बलिया में शहादत दिवस पर नम आंखों से दी गई शहीद बृजेंद्र बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि
बलिया में दो अक्टूबर तक चलेगा स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान, 'आधी आबादी' को मिलेगा कई लाभ
टीईटी की अनिवार्यता के खिलाफ विशिष्ठ बीटीसी शिक्षक एसोसिएशन ने बलिया में भरी हुंकार
बलिया पुलिस को मिली सफलता, जानलेवा हमले में वांछित दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार
15 September Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना सोमवार, पढ़ें आज का राशिफल