बलिया आ रही अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचिका पंडित गौरांगी गौरी जी, श्रीमद् भागवत कथा 29 अक्टूबर से
On




बलिया : नगरा क्षेत्र के निकासी गांव में 29 अक्टूबर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन विक्रांत सिंह बिक्कू द्वारा किया गया है। श्रीमद् भागवत कथा श्रावण कराने के लिये अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचिका पंडित गौरांगी गौरी जी अयोध्या से आ रही है। वहीं, प्रत्येक शाम को भोजपुरी लोकगीत गायिका अन्नू दूबे भी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिये गोपाल सिंह व रणधीर सिंह, महेश सिंह, दिनेश सिंह, अरुण सिंह व बलवंत सिंह दिनरात जुटे है। आयोजक विक्रांत सिंह बिक्कू ने बताया कि कथा 29 अक्टूबर को प्रारम्भ होगी, जिसकी पूर्णाहुति 4 नवंबर तथा 5 नवम्बर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। उन्होंने भागवत प्रेमी भक्तजनों से आग्रह किया है कि कथा में उपस्थित होकर पंडित गौरांगी गौरी जी की मुखारबिंदु से भागवत कथा रसपान करे।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments

Latest News
25 Nov 2025 07:50:42
मेष जीवन में व्यर्थ के क्रोध एवं वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है। किसी दोस्त के सहयोग से आय वृद्धि...


Comments