बलिया में सड़क पर पहुंचा इंस्टाग्राम का विवाद, चले लाठी-डंडे




बलिया : इंस्टाग्राम से शुरू हुई बातचीत इस्टाग्राम पर ही न सिर्फ गाली गलौज में बदली, बल्कि मारपीट में तब्दील हो गयी। मामला गड़वार थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव का है। सन्तोष कुमार राजभर पुत्र कैलाश राजभर ने पुलिस को तहरीर दी है। कहा है कि मेरे लड़के राजू के इस्टाग्राम पर निलेश पुत्र हरिश्चन्द्र राजभर (निवासी कोटवा थाना गड़वार) द्वारा भद्दी भद्दी गालियां लिखकर भेजा जा रहा था।
इस सम्बन्ध में बातचीत करने मंगलवार को हरिश्चन्द्र राजभर के घर गया। जब इस्टाग्राम पर गाली देने के बारे मे पूछा तो निलेश राजभर, विमलेश राजभर, अभिषेख राजभर पुत्रगण हरिश्चन्द्र राजभर नाराज हो गये। गाली देते हुए लात घुसों व लाठी डण्डे से मारने लगे। शोर शराबा सुनकर मेरा लड़का राजू राजभर बीच-बचाव करने आया तो उसको भी मारा पीटा गया। पुलिस ने तहरीर के आधार मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments