बलिया में चाय बना काल, झुलसकर मासूम बालक की मौत
On



Ballia News : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां चाय से झुलसकर एक चार वर्षीय मासूम की मौत हो गयी। घटना छितौनी गांव की है। गुरुवार की सुबह हुई घटना से घर-परिवार में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि घर की महिलाएं सुबह चूल्हे पर भगोना रखकर चाय बना रहा थी। चाय बनकर तैयार हो चुका था। इसबीच चार वर्षीय मासूम यश कुमार पुत्र प्रेम कुमार खेलते-खेलते चाय के वर्तन को अपने ऊपर गिरा लिया। गंभीर रूप से झुलसे मासूम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। परिजन उसे समुचित उपचार के लिए मऊ ले गए, जहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गयी।

Related Posts
Post Comments

Latest News
21 Jan 2026 07:04:04
Ballia : शिक्षा क्षेत्र नगरा के कंपोजिट विद्यालय मलप पर तैनात शिक्षामित्र ममता सिंह का आकस्मिक निधन मंगलवार को हो...


Comments