बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने

बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने

बैरिया, बलिया : इसे समय का दोष कहा जाय या कुछ और... समझ से परे है। वाकया बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पति कतर में कमा रहा था। यहां पत्नी अपने प्रेमी के साथ नैन मटक्का कर रही थी। दो साल बाद पति के स्वदेश आने की सूचना पर पत्नी पैसा और सोने-चांदी के आभूषण के साथ लगभग 8 लाख रुपए लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी।

यहां का एक युवक पैसा कमाने के लिए खाड़ी के देश कतर गया था। घर में बूढ़े माता-पिता और उसकी पत्नी थी। अपनी पत्नी के बैंक खाते में दो वर्षों में लगभग 8 लाख रुपए युवक ने भेजे थे। जमीन भी पत्नी के नाम से खरीदा था। पति के स्वदेश आने की सूचना पत्नी को मिली तो वह अलग दुनिया बसाने के लिए घर से बैंक से पैसा व जेवर आदि लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति घर आया तो घटना को जानकर अपना सर पकड़ लिया।

पीड़ित युवक ने बैरिया थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह से पूछने पर बताया कि मेरे अवकाश पर रहने पर इस आशय का प्रार्थना पत्र पीड़ित द्वारा इंस्पेक्टर क्राइम अशोक दत्त त्रिपाठी को दी गई थी। उनके द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है।

यह भी पढ़े जलगांव में रेल हादसा : पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के बाद कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने कुचला, 11 की मौत

शिवदयाल पांडेय मनन

यह भी पढ़े शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार को श्रद्धांजलि देते वक्त फफक पड़ा बेटा, 'पापा… बोलो पापा', नम हो गईं नम अफसरों की आंखें

Post Comments

Comments