बलिया में असलहा के साथ बी-क्लास का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, तीन बाइकें बरामद
बलिया : बांसडीह कोतवाली पुलिस ने बी-क्लास के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी की तीन बाइक के अलावा एक तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को चालान न्यायालय भेज दिया।
बांसडीह कोतवाली से तीन टीमें पहली टीम प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह मय हमराह हेड कां. अजय कुमार त्रिपाठी, कां. अजय मौर्या, कां. मनोज सिंह, कां. चालक जय प्रकाश यादव, टीम दो प्रभारी उनि रंजीत विश्वकर्मा चौकी प्रभारी कस्बा मय हमराह हेड कां. लाल बहादुर, कां. अखिलेश यादव, कां. चालक राहुल प्रसाद तथा टीम तीन प्रभारी उप निरीक्षक शकील अहमद, हेड कां. सूरज गिरी, कां. अमरान अली, कां. शैलेश कुमार के थाना हाजा से मामूर होकर देखभाल क्षेत्र, रोक थाम जुर्म जरायम, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वाहन में मैरीटार चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच, मुखबिर खास की सूचना दी गयी कि मोटर साइकिल चोर, चोरी की मोटरसाइकिल के साथ नरायनपुर से होते हुए मैरीटार की तरफ आने वाला है, जिस पर पुलिस बल की तीनों टीमें योजना बनाकर मैरीटार चौराहा के पास घेराबंदी कर राजकुमार चौहान उर्फ हैंडिल पुत्र सुबाष चौहान (निवासी विद्याभवन नरायनपुर) को गिरफ्तार कर लिया।
जमातलाशी में अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़ गये व्यक्ति के पास से मिली मोटर साइकिल पैशन प्रो ब्लैक कलर नम्बर प्लेट पर वाहन संख्या बीआर 24एम2446 अंकित है। ई-चालान एप्प पर चेक किया गया तो वाहन स्वामी का नाम अरविन्द कुमार सिंह पुत्र सरेन्द्र सिंह निवासी चिल्हारन थाना दिनारा चेचिस नम्बर पाया गया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान अभियुक्त की निशानदेही पर अम्बेडकर तिराहा से पहले मैरीटार रोड के किनारे बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान के पास से छिपा कर रखी गयी दो मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर व स्प्लेण्डर प्लस काले रंग बरामद किया गया।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments