बलिया : गंगा नदी में पार्कोपाईन पिलर से टकराकर दो हिस्सों में बंटी नाव, तीन शिक्षक समेत सवार थे आधा दर्जन लोग

बलिया : गंगा नदी में पार्कोपाईन पिलर से टकराकर दो हिस्सों में बंटी नाव, तीन शिक्षक समेत सवार थे आधा दर्जन लोग

बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के गंगा उस पार नौरंगा से सवारियों को लेकर दयाछपरा आ रही नाव मंगलवार को गंगा नदी में पार्कोपाईन पिलर से टकराकर दो हिस्सों में बट गई। इससे सभी यात्री गंगा में गिर पड़े। गनीमत है कि जहां हादसा हुआ, वहां पानी कमर भर ही था। इससे किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। अलबत्ता कुछ लोगों को साधारण चोटे आई है।

घटना से सहमे उच्च प्राथमिक विद्यालय नौरंगा के अध्यापक मनोज राम, अध्यापिका मुन्नी देवी व प्राथमिक विद्यालय नौरंगा के सहायक अध्यापक संतोष कुमार यादव भी सवार थे। उन्होने बताया कि विभागीय प्रशिक्षण के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र बैरिया आ रहे थे, तभी यह घटना हो गयी। हम लोग भी अन्य यात्रियों के साथ सुरक्षित गंगा से निकल गए। हालांकि पानी में भींग जाने के कारण कागजात इत्यादि नष्ट हो गए।

बता दे  कि गंगा उस पार के नौरंगा, चक्की नौरंगा, भुआल छपरा, उदयी छपरा के डेरा, भगवानपुर सहित कुल आधा दर्जन गांवों की लगभग तीस हजार आबादी के आने जाने का एकमात्र साधन  नाव है। तहसील मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय व अन्य सरकारी दफ्तरों में आने-जाने के अलावा दुबे छपरा इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज दुबे छपरा में पढ़ने के लिए छात्र-छात्राएं भी आते हैं।

यह भी पढ़े ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान की वीरता पर बलिया के पत्रकार ने लिखा 'नौशेरा का शेर'

मंगलवार को उक्त नाव हादसा में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। किंतु आने-जाने वाले लोगों में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई है। नाव में बैठे तीनों अध्यापकों ने बताया कि पतवार टूट जाने के कारण नाव उल्टी दिशा में घूम गई, जिससे सभी लोगों की जान बच गयी। अगर नाव पांच कदम आगे बढ़ गई होती तो गहरे पानी में चली जा सकती थी। 

यह भी पढ़े 47 जगहों पर लगा प्रधानमंत्री रोजगार मेला : रेलवे, डाक, पुरातत्व, बैंक, अर्धसैनिक बलों की नौकरी के लिए बंटे ज्वाइनिंग लेटर 

शिवदयाल पांडेय मनन

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में प्रधान समेत तीन पर मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस बलिया में प्रधान समेत तीन पर मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस
बैरिया, बलिया : सीजेएम बलिया के आदेश पर बैरिया पुलिस ने क्षेत्र के मिश्र गिरी के मठिया गांव निवासी जगदेवा...
60 किलोमीटर तक मौत से लड़कर बलिया पहुंची महिला
बलिया में 17, 18 व 19 जुलाई को लगेगा मेगा कैम्प, आप भी उठाएं लाभ
25 लड़कियो को प्रेमजाल में फंसाकर वसूली करने वाला फर्जी आर्मी अधिकारी गिरफ्तार
यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे की शानदार पहल, डिब्बों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
Ballia News : स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की नई व्यवस्था, मरीजों को मिल रहा यह लाभ
बलिया पुलिस को मिली सफलता, दो वारंटी गिरफ्तार