बलिया की चार बालिकाओं का यूपी टीम में चयन




Ballia News : महाराष्ट्र में आयोजित आत्या पात्या की 23वीं नेशनल बालिका सब जूनियर चैंपियनशिप में प्रतिभागिता के लिए श्री दयालु बाबा सत्य नयन इंटर कालेज की 4 बालिकाओं का चयन यूपी टीम में हुआ है। इसमें पूजा यादव उप कप्तान, संजलि वर्मा, अंजली वर्मा, खुशी यादव शामिल है।
सभी खिलाड़ियों को जिला ओलंपिक संघ बलिया के अध्यक्ष इंजिनियर अरुण कुमार सिंह, सचिव धीरेन्द्र कुमार शुक्ल, जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज सिंह, जिला आत्या पात्या संघ के अध्यक्ष मु. शमीम, सचिव असलम वारसी, वर्किंग सेकेट्री व कोच चंद्र कांत राय राजू संयुक्त सचिव व मिनी फुटबाल संघ सचिव अजीत सिंह, जिला एमेच्योर खो-खो संघ बलिया के सचिव बिरेश दुबे और स्कूल प्रबंधक मोहन जी श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य योगेंद्र पांडेय, उप प्रधानाचार्य अरविंद तिवारी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Posts
Post Comments



Comments