बलिया : सुनसान राहों पर लूट और छिनैती करने वाले चार मनबढ़ बदमाश गिरफ्तार, मेडिकल संचालक को भी बनाया था निशाना

बलिया : सुनसान राहों पर लूट और छिनैती करने वाले चार मनबढ़ बदमाश गिरफ्तार, मेडिकल संचालक को भी बनाया था निशाना

बलिया : पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देश के अनुपालन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दोकटी थाना  पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चार मनबढ़ प्रवृत्ति के उन चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो सुनसान रास्तों पर आम जनमानस को भयभीत कर बलपूर्वक लूट व छिनैती में संलिप्त थे। इनके कब्जे से एक मोबाइल (छिनैती किया हुआ), दो बाइक, एक अवैध तमंचा मय कारतूस व पिस्टल नूमा लाइटर (नकली पिस्टल) बरामद किया गया है। 
 
27 अगस्त को वादी द्वारा दोकटी थाने पर शिकायत दर्ज करायी गयी कि मेरी बैरिया में दवा की होलसेल दुकान है। 25 अगास्त को वह अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था, तभी सोनबरसा दलन छपरा मार्ग पर स्थित नागा बाबा कुटी व भगवानपुर के बीच दो मोटर साइकिल सवार होकर आए और मुझसे बिना किसी भी बात के लड़ाई झगड़ा करने लगे। मेरा मोबाइल छीन कर भाग गए। दोकटी पुलिस ने धारा 304 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर जांच शुरू किया। 
 
थानाध्यक्ष दोकटी वंश बहादुर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियुक्तों की तलाश व घटना के अनावरण के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा था। इसी क्रम में 16 सितम्बर को थानाध्यक्ष वंशबहादुर सिंह, उप निरीक्षक पवन निगम व कमलेश पाठक पुलिस बल के साथ क्षेत्र में मामूर थे। पुलिस टीम के परिश्रम व चेकिंग अभियान से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अनिल कुमार यादव पुत्र सुरेन्दर यादव (निवासी मिसिर के मठिया, थाना बैरिया, बलिया), अंकुश कुमार यादव पुत्र धनजी यादव (निवासी मिसिर के मठिया, थाना बैरिया, बलिया), वैभव वर्मा पुत्र देव नाथ वर्मा (निवासी मिर्जापुर, पूरब टोला, थाना बैरिया, बलिया) व मोहित कुमार चौहान पुत्र अर्जुन चौहान निवासी (बीबी टोला, थाना बैरिया, बलिया) को भगवानपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। 
 
पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया गया कि हम लोग आये दिन बैरिया-सोनबरसा-दोकटी सुनसान मार्ग पर आम जनमानस को रोककर लूट/छिनैती करते थे। अपने पास रखे लाईटर नुमा नकली पिस्टल व अवैध तमंचा से डरा धमका कर बल प्रयोग कर घटना को अंजाम देते थे। इसी क्रम में 25 अगस्त को हम चारों अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी से बियर पीकर व खाना खाकर वापस दोनो मोटर साइकिल से आ रहे थे, तभी रास्ते में एक व्यक्ति की मोटर साइकिल रोक कर उसका मोबाइल छिन लिए थे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष वंशबहादुर सिंह, उप निरीक्षक कमलेश पाठक व पवन निगम, हेड कां. संजय कुमार, कां. नरसिंह पटेल, रंजित कुमार, महेन्द्र पटेल व ज्योतिष यादव शामिल रहे। 
 
रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments

Latest News

मिलावटखोरों के खिलाफ बलिया डीएम सख्त, मातहतों को दिए अहम निर्देश मिलावटखोरों के खिलाफ बलिया डीएम सख्त, मातहतों को दिए अहम निर्देश
बलिया : जिला स्तरीय खाद्य सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता...
Ballia में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस
बलिया में अचानक जिन्दगी की जंग हार गई शिक्षामित्र की शिक्षिका पत्नी, शिक्षा जगत स्तब्ध
बलिया में प्राथमिक शिक्षक संघ ने TET मुद्दे पर भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल का किया स्वागत
माघ मेला की कई विशेष ट्रेनें रद्द, बलिया से गुजरने वाली गाड़ियां भी प्रभावित
बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े पांच बाल अपचारी समेत 6 अभियुक्त
2027 को लेकर बसपा विधायक उमाशंकर सिंह का बड़ा दावा, बोले...