बलिया और लखनऊ में शराब का जिला वितरक बनाने के नाम पर 42 लाख का फ्राड, कंपनी के डायेक्टर और मैनेजर समेत चार पर FIR

बलिया और लखनऊ में शराब का जिला वितरक बनाने के नाम पर 42 लाख का फ्राड, कंपनी के डायेक्टर और मैनेजर समेत चार पर FIR

बांसडीह, बलिया : शराब का जिला वितरक एजेंसी देने के नाम पर युवक से 42 लाख रुपए ठगी कर ली गई है।इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है। पीड़ित की तहरीर पर कंपनी के डायरेक्टर, मैनेजर सहित चार व्यक्तियों के खिलाफ जालसाजी व आपराधिक विश्वासघात का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है।

बांसड़ीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बकवा गांव निवासी प्रतीक कुमार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ समय पूर्व उनकी अपने एक मित्र के माध्यम से अश्वनी श्रीवास्तव (निवासी हकीमपुर, थाना जहांगीरगंज जिला अंबेडकरनगर) व सुरेंद्र विश्वकर्मा, विश्वनाथ विश्वकर्मा (निवासी मसैजा मिर्जापुर जिला अंबेडकरनगर) व उक्त लोगों के कंपनी के मैनेजर भ्रशांक तिवारी (निवासी पुरसैनी थाना मोहनलालगंज) से लखनऊ में मुलाकात हुई। उनके द्वारा अपनी शराब की कंपनी के बारे में बताया गया। इसके बाद अश्वनी श्रीवास्तव मुझे लखनऊ सनबीम टावर स्थित आफिस ले गये। जहां उनके द्वारा शराब की जिला वितरक एजेंसी (डीएसए) की प्रक्रिया समझाई और बलिया जनपद के डीएसए के लिये 17 लाख रुपये लगने की बात कही। वादी द्वारा सत्रह लाख देने के बाद महीनों कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद डीएसए देने का आश्वासन मिलता रहा।

इसी दौरान आरोपियों द्वारा वादी को बलिया के डीएसए में देर है का हवाला देकर लखनऊ की (डीएसए) एजेंसी लेने का प्रलोभन दिया गया। इसकी लागत 25 लाख रुपये बताई गयी। इसके बाद वादी प्रतीक सिंह ने उनकी कंपनी के खाते में बारी बारी से स्वयं और अपने रिश्तेदारों के बैंक खातों से विभिन्न तिथियों को कंपनी सहित अन्य लोगो के खातों में क्रमशः 26 लाख 34 हजार, 2 लाख 95 हजार, 7 लाख 9 हजार, 2 लाख रुपये अलग अलग तिथियों में उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये।

यह भी पढ़े एक्शनमोड में डीएम, बलिया के इस पुल से ट्रकों के अवैध परिवहन पर सख्ती

कंपनी के मैनेजर शशांक तिवारी द्वारा फोन कर बताया गया कि बाकी पैसे नगद देने होंगे, कंपनी को कैश की आवश्यकता है। इसके बाद वादी द्वारा अपने एक मित्र के साथ लखनऊ जाकर कंपनी के मैनेजर शशांक तिवारी को 5 लाख रुपये नगद दिये गये। इसके कुछ दिन बाद पुनः लखनऊ जाकर 3 लाख 61 हजार रुपये नगद दिये गये। इस तरह कुल 42 लाख रुपये इन्हें दे दिये गये। इसके बाद इन लोगों द्वारा वैधानिक प्रक्रिया के नाम पर कई महीनों तक उलझाकर आज कल करते हुए काफी समय व्यतीत कर दिया गया।

यह भी पढ़े 12 November Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे

इनसे पैसे वापस मांगने पर इन लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी। इस धोखाधड़ी व धमकी से आहत पीड़ित ने मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।  पुलिस ने मामले में पीड़ित द्वारा प्रस्तुत किये गए दस्तावेजों की जांच के बाद आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

विजय कुमार गुप्ता

Post Comments

Comments

Latest News

Magh Mela 2026 का जारी हुआ लोगो, सूर्य-चंद्रमा और अक्षयवट की अनूठी झलक दर्शा रही ज्योतिषीय गणना Magh Mela 2026 का जारी हुआ लोगो, सूर्य-चंद्रमा और अक्षयवट की अनूठी झलक दर्शा रही ज्योतिषीय गणना
Magh Mela 2026 : प्रयागराज माघ मेले का लोगो जारी किया गया है। इस लोगो के अन्तर्गत तीर्थराज प्रयाग, संगम...
कोलकाता-गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस समेत इन ट्रेनों का होगा मानकीकरण, जानिएं नई संरचना
12 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में निर्भय नारायण सिंह की बड़ी पहल : 13 को स्वास्थ्य शिविर और 14 को कम्बल वितरण, जरूर लें लाभ
69th National School Wrestling Championship : यूपी के हमजा ने चंडीगढ़ के जसकरन प्रीत सिंह को दी पटकनी, जीता स्वर्ण
Ballia News : मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण पर CDO ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, बोले...
Ballia Breaking : जामा मस्जिद के वाशरूम में मिला दुकानदार का शव