बलिया में 7 जून को लगेगा रोजगार मेला, अच्छी तनख्वाह पर मिलेगी नौकरी ; ये है अहर्ताएं
On



Ballia News : प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देर्शानुसार जिला सेवायोजन कार्यालय बलिया द्वारा 07 जून 2023 को जिला सेवायोजन कार्यालय बलिया (तारा निवास गली सतनी सराय, भृगुआश्रम ) के प्रांगण में निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।
जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि इस रोजगार मेला में नान टेक्निकल क्षेत्र की सिक्योरिटी के क्षेत्र की विश्वस्तरीय कम्पनी जी.फोर एस सिक्योरिटी सलुसन प्रालि (ग्रुप- 4) दिल्ली प्रतिभाग कर रही हैं। इन कम्पनियों द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के पद पर भर्ती किया जायेगा। रिक्तियों की संख्या 200 तथा वेतन भत्ता 16000 रुपया मिलेगा। चयनित अभ्यर्थियों का वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, तथा कानपुर में नौकरी प्रदान की जायेगी। इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी, जो सिक्योरिटी गार्ड के पद पर नौकरी करना चाहते है, वे इस रोजगार मेला में प्रतिभाग कर नौकरी प्राप्त सकतें है।
अहर्ता:
उम्र 18 से 35 वर्ष, योग्यता 10वीं पास तथा लम्बाई 170 सेंटीमीटर।

Related Posts
Post Comments
Latest News
12 Nov 2025 23:42:45
बलिया : वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी रामविचार पांडेय का निधन हो गया। वे जनपद के एकमात्र जीवित स्वतंत्रता सेनानी थे। उनके...


Comments