बलिया : जिला स्तरीय उद्योग और स्वरोजगार बन्धुओं की बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दिये यह निर्देश

बलिया : जिला स्तरीय उद्योग और स्वरोजगार बन्धुओं की बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दिये यह निर्देश

बलियाः जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/स्वरोजगार बन्धु की बैठक जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें उद्यमियों से जनपद में औद्योगिक विकास पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने सरकारी योजनाओं की समीक्षा के दौरान बारी-बारी से हर एक उद्यमी/व्यापारी से उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। 

उन्होंने कहा कि किसी भी उद्यमी/व्यापारी को किसी भी विभाग के स्तर पर कोई परेशानी हो तो सीधे मुझे लिखित रूप से बताएं। उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा। इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की भी जवाबदेही तय की जाएगी। खाली भूखण्डों को लेकर कहा कि उद्योग धन्धों के लिए इच्छुक को नियमानुसार भूखण्ड आवंटित कर दें। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा एक माह के अंदर लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति में सुधार लाने की चेतावनी महाप्रबन्धक (उद्योग) को दिया। सीएम माटी कला रोजगार योजना में आवेदन बैंक स्तर पर लम्बित मिलने पर खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि कहा, जिस बैंक में आवेदन लम्बित हैं, वहां से सम्पर्क समन्वय बनाकर निस्तारित कराएं। अगर कोई आवेदन निरस्त हो तो उसका कारण स्पष्ट होना चाहिए।

अग्निशमन व बैंकों को विशेष हिदायत

यह भी पढ़े JNCU Ballia में विकसित उत्तर प्रदेश पर विचार-विमर्श

अग्निशमन विभाग के अधिकारी को विशेष रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि एनओसी लेने के लिए प्राप्त आवेदनों को अनावश्यक न लटकाएं। इस सम्बन्ध में अनावश्यक लेटलटीफी की शिकायतें मिल रही है, लिहाजा सुधार लाने की यह अंतिम चेतावनी है। इस पर हमारी नजर है और रैण्डम आधार पर निगरानी भी रखी जा रही है। बिजली विभाग व बैंक के अधिकारियों से भी कहा कि आपके स्तर पर कोई आवेदन या शिकायत अनावश्यक लम्बित होना आपत्तिजनक है। इस पर गंभीरता से कार्यवाही कर लम्बित आवेदनों को निपटाएं।

यह भी पढ़े Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में रिटायर्ड फौजी की मौत

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia में बड़े भाई ने कर दिया कांड, छोटा रेफर Ballia में बड़े भाई ने कर दिया कांड, छोटा रेफर
बलिया : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के उधौ दवनी गांव में मामूली विवाद के बीच बड़े भाई ने छोटे भाई पर...
चकबंदी कार्यालय की गंदगी और अव्यवस्थाओं पर BALLIA DM सख्त
Ballia News : बूथवार एचडी वोटर्स की सूची राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराने का निर्देश
बलिया में 'फेफना खेल महोत्सव' : 100 मीटर दौड़ में ऊषा और विक्की को स्वर्ण
बलिया में दिवंगत रसोईया के घर सहयोग की पोटली लेकर पहुंचा प्राथमिक शिक्षक संघ
इन-इन तारीखों को निरस्त रहेगी यह पैसेंजर ट्रेन, इनका बदला रूट
Half Encounter in Ballia : गलत काम में शामिल युवक पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार