बलिया का ददरी मेला : ऐसा होगा मीना बाजार, CRO ने लिया तैयारियों का जायजा




Ballia News : प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय/मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने ददरी मेला में मीना बाजार की रूपरेखा तय करने की तैयारी का जायजा लिया।प्रभारी अधिकारी ने निर्देशित किया कि मीना बाजार के अंदर के सभी रास्ते 80 फीट के हो, ताकि लोगों को आवागमन में असुविधा न होने पाए। दो मुख्य चौराहों के अलावा दो अन्य चौराहे, झूले के सामने और मीना बाज़ार के मध्य बनाए जाय। चौराहों पर काफ़ी शॉप और सेल्फी प्वाइंट बनाए जायेंगे।
प्रभारी अधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बलिया एवं नगर पालिका के निर्माण अनुभाग व राजस्व अनुभाग के साथ सभी रास्तों का चिन्हांकन कराया गया। अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि दुकानों का चिन्हांकन और आवंटन 11 नवम्बर को नगर पालिका प्रशासन द्वारा किया जाएगा।
चंद्रप्रकाश गुप्ता छोटू

Related Posts
Post Comments



Comments