बलिया में चार प्रधानाध्यापकों को बीएसए की नोटिस, तीन दिन का अल्टीमेटम




बलिया : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत निर्धारित मेनू में अंकित दूध का वितरण बुधवार को न करने वाले चार प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। बीएसए ने कहा है कि जिला समन्वयक (मध्यान्ह भोजन) एवं सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है कि 10 जुलाई 2024 को नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चौक पूर्वी, मनियर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रिंगवन छावनी, कन्या प्राथमिक विद्यालय रिंगवन व प्राथमिक विद्यालय ककरघट्टा पर मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत निर्धारित मेनू में अंकित दूध का वितरण नहीं किया गया है।
यह स्थिति अत्यंत ही गंभीर है। इससे प्रथम दृष्टटया प्रतीत होता है कि उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापकों द्वारा जानबूझकर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से संचालित योजना के संचालन में बाधा उत्पन्न की जा रही है। ऐसे में संबन्धित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया जाता है कि उक्त के संबंध में अपना स्पष्टीकरण प्रमाण सहित लिखित रूप में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय को आगामी तीन कार्यदिवस के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में आपके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जाएगी।

Related Posts
Post Comments



Comments