बलिया : तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था विकास, मचा कोहराम

बलिया : तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था विकास, मचा कोहराम

Ballia News : सहतवार थाना के सहजानंद घाट पर सरयु नदी में डूबे युवक का शव बुधवार को रेवती से पहुंचे गोताखोरों की सहायता से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मृतक दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। वह परिवार की 'दुनिया' था। 

बताया जा रहा है महाराजपुर निवासी विकास सिंह पुत्र शत्रुघ्न सिंह मंगलवार की शाम सरयू नदी के सहजानन्द घाट पर नहाते वक्त गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया। काफी तलाश के बाद भी विकास का पता नहीं चल सका। बुधवार को घटनास्थल से करीब 25 मीटर पूरब दिशा में विकास का मिला। विकास का शव देख परिजन दहाड़े मारने लगे। सभी का रोते-रोते बुरा हाल था। 

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े इंसानियत अभी जिन्दा है : बीएसए बनें जरिया, आजमगढ़ से मुस्कुराते हुए घर पहुंचा बलिया का मुकेश

Post Comments

Comments