बलिया : इस उपकेन्द्र से जुड़े इलाके में सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक नहीं रहेगी बिजली




बलिया : अधिशासी अभियंता नरेंद्र प्रकाश ने बताया कि 132/33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बसवार सिविल लाइन बलिया से निर्गत 11 केवी आईटीआई पोषक (शहरी) के विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि 15.06.2024 को विद्युत उपकेन्द्र बसवार से निर्गत 11 केवी आईटीआई पोषक (शहरी) हेतु स्थापित 05 एमवीए पावर परिवर्तक का क्षमता वृद्धि कर, 10 एमवीए पावर परिवर्तक की स्थापना का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है।
क्षमता वृद्धि के कार्य के लिए 15.06.2024 को प्रातः 09:00 बजें से रात्रि 10:00 बजे तक 132/33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बसवार सिविल लाइन बलिया से निर्गत 11 केवी आईटीआई पोषक (शहरी) से अच्छादित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि उपरोक्त बाधित विद्युत आपूर्ति की अवधि में उर्जा के वैकल्पिक साधनों का प्रयोग कर, अनुरक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करें।

Related Posts
Post Comments



Comments