बलिया : करीब 10 साल होगी बालक की उम्र, शव देख लोग सन्न

बलिया : करीब 10 साल होगी बालक की उम्र, शव देख लोग सन्न

बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के चंदायल गांव से सटी नहर में एक 10 वर्षीय बालक का शव शनिवार की सुबह उतराया देख लोगों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त की काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। फिर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

चंदायल गांव में आठगांवा स्कूल के समीप नहर में बालक का शव मिलने की खबर मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना उभांव पुलिस को दी। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। मामले में उभांव पुलिस का कहना है कि छानबीन जारी रही है। शव की शिनाख्त व पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। 

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े बलिया में शिक्षकों की इन समस्याओं पर चुप नहीं रहेगा माध्यमिक शिक्षक संघ

Post Comments

Comments