बलिया SP का चला हंटर, तीन महिला आरक्षी समेत एक ही थाने के 6 सिपाही सस्पेंड
बलिया : पुलिस अभिरक्षा से एक महिला अभियुक्ता के फरार होने के मामले में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने सुखपुरा थाने के आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई ने विभागीय गलियारे में खलबली मचा दी है।
बता दें कि 20 अक्टूबर 2024 को सुखपुरा थाने पर धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियम व धारा 374/375 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त ओमप्रकाश कश्यप पुत्र भीम कश्यप (निवासी : सूर्यपुरा, थाना-सुखपरा), मनोज कश्यप पुत्र गुलाब कश्यप (निवासी मैरीटार, थाना-बॉसडीह), मुन्नी देवी पत्नी ओमप्रकाश कश्यप, लालमुनी देवी पत्नी लाल बहादुर, ज्ञान्ती देवी पत्नी राजेश कश्यप, देवरजिया देवी पत्नी शिवजी (निवासीगण सूर्यपुरा, सुखपुरा) को होम गार्ड दीनानाथ यादव, हरिनाथ एवं होम गार्ड चालक अरविन्द यादव के साथ राजकीय वाहन संख्याः यूपी-60जी-0231 मय उनसे संबंधित कागजात के न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये जाने के लए थाना सुखपुरा से रवाना होने और इनकी लापरवाही के कारण पुलिस अभिरक्षा से अभियुक्ता ज्ञानती देवी के फरार होने के मामले को एसपी विक्रांत वीर ने न सिर्फ कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता माना है, बल्कि आरक्षी अजीत कुमार, विपिन सिंह, अनन्त कुमार, महिला आरक्षी सुमन पाल, तबस्सुम बानो एवं कविता चौहान को सस्पेंड कर दिया है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments