बलिया : दो साल पहले हुई थी प्रतिमा की शादी, कटघरे में पति समेत चार




Ballia News : रसड़ा क्षेत्र के बैजलपुर गांव में रविवार की रात्रि मामूली विवाद में विवाहिता प्रतिमा (24) पत्नी अश्वनी खरवार की मौत विषाक्त पदार्थ के सेवन हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मृतका के पिता अनिल कुमार खरवार (निवासी : बसवारी, मरदह, गाजीपुर) ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
बताया जा रहा है कि दो साल पहले परिणय सूत्र बंधन में बंधी प्रतिमा ने परिवारिक विवाद में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे प्रतिमा की हालत बिगड़ गई। आनन फानन में परिजन रसड़ा अस्पताल ले गये, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। परिजन मऊ ले जा रहे थे, तभी प्रतिमा बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतका के पिता ने पति, सास एवं दो ननद के खिलाफ तहरीर दी है।
रोहित सिंह मिथिलेश


Comments