बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया : पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में रसड़ा कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने धारा 376, 420, 406, 506 भादवि में वांछित अभियुक्त राहुल राजभर पुत्र राजेन्द्र राजभर (निवासी चन्द्रवार दुगौली, थाना नगरा, बलिया) को गिरफ्तार किया है।
अपराध की रोकथाम, वांछित अभियुक्तों, वारण्टियों, पशु तस्कर, पेशेवर चोरों व शराब तस्करों की गिरफ्तारी को चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह मय हमराह कां. त्रिवेन्द्र सिंह व पवन कुमार वर्मा के साथ क्षेत्र में मामूर थे। इसी बीच, धारा 376, 420, 406, 506 भादवि में वांछित अभियुक्त राहुल राजभर को राघोपुर चट्टी के पास गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को चालान न्यायालय भेज दिया।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments