Ballia News : श्रवण हत्याकांड में पूर्व प्रधान की पत्नी समेत दो गिरफ्तार, सामने आ रही ये बात

Ballia News : श्रवण हत्याकांड में पूर्व प्रधान की पत्नी समेत दो गिरफ्तार, सामने आ रही ये बात

बलिया : रेवती थाना पुलिस ने श्रवण यादव की हत्या के आरोपी मणि बहादुर सिंह उर्फ बेचन (निवासी : पियरौंटा, थाना : रेवती) तथा पूर्व प्रधान लक्ष्मण यादव की पत्नी चंद्रावती (निवासी : सबलपुर, थाना : रेवती) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दो ईंट बरामद किया है।पुलिस के अनसार पूर्व प्रधान लक्ष्मण यादव और श्रवण यादव में अति घनिष्ठता थी, जो लक्ष्मण यादव की पत्नी को पसंद नहीं थी। इसके चलते ही श्रवण की हत्या को अंजाम दिया गया।

26 जनवरी की रात करीब 8 बजे जयशंकर यादव उर्फ श्रवण यादव पुत्र स्व. जयप्रकाश यादव (निवासी : सबलपुर करमानपुर, थाना-बैरिया जिला बलिया) किसी अज्ञात व्यक्ति की काल पर घर से निकला था। देर रात तक वापस न आने पर परिवार को लोगों ने उसकी तलाश शुरु की। इस बीच 27 जनवरी की सुबह पता चला कि रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर में पानी टंकी के बगल में एक व्यक्ति का शव खेत के मेढ़ पर पड़ा है, जिसकी हत्या ईंट-पत्थर से कुचकर की गई है। 

मामले में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस टीम पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में हत्याकांड के अनावरण व गिरफ्तारी में जुटी थी। इसी क्रम में थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह व उप निरीक्षक रामसकल यादव मय हमराह ने मुखबीर खास की सूचना पर मणि बहादुर सिंह उर्फ बेचन सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह को पियरौटा नहर पुलिया  तथा अभियुक्ता चन्द्रावती देवी पत्नी लक्ष्मण यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने धारा 103 (1), 238, 61 (2) बीएनएस के तहत दोनों अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। 

यह भी पढ़े नेशनल हेराल्ड मामले में ED को झटका, सोनिया-राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह थाना रेवती बलिया।
2. उ0नि0 रामसकल यादव थाना रेवती  बलिया।
3. हे0का0 राजेन्द्र प्रसाद यादव थाना रेवती बलिया।
4. हे0का0 सलाउद्दीन अंसारी थाना रेवती बलिया।
5. का0 बलिराम कुमार थाना रेवती बलिया।
6. का0 अजय चौधरी थाना रेवती जनपद बलिया।
7. म0का0 सुनयना देवी थाना रेवती बलिया।

यह भी पढ़े बलिया का आयुष हत्याकांड : बेटे का शव देख गिर पड़ी मां, बिलखते हुए पिता ने दी मुखाग्नि

रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments

Latest News

अपना दीपक स्वयं बनें : Ballia में युवा दिवस पर पुरातन छात्र उत्प्रेरक सम्मान समारोह और व्याख्यान अपना दीपक स्वयं बनें : Ballia में युवा दिवस पर पुरातन छात्र उत्प्रेरक सम्मान समारोह और व्याख्यान
बलिया : आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) पर 'विश्व गुरु भारत...
शिवलिंग चोरी का खुलासा न होने से बढ़ा आक्रोश, बंद रहा बलिया का यह बाजार
मकर संक्रांति पर स्कूल और ऑफिस में रहेगी छुट्टी, सार्वजनिक अवकाश घोषित; देखें आदेश
दुःखद खबर : जिन्दगी की जंग हार गई बलिया बेसिक में तैनात शिक्षिका सिम्पल चौरसिया
यूपी में ऑनर किलिंग : प्रेम प्रसंग में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या, एक महीने पहले भागकर की थी शादी
इन पांच राशि के जातकों को मिलेगा किस्मत का साथ, पढ़ें 12 जनवरी का राशिफल
बलिया में रामपृत के लिए काल बना का कोहरा, रौंदते हुए भाग निकला अज्ञात वाहन