Ballia News : श्रवण हत्याकांड में पूर्व प्रधान की पत्नी समेत दो गिरफ्तार, सामने आ रही ये बात

Ballia News : श्रवण हत्याकांड में पूर्व प्रधान की पत्नी समेत दो गिरफ्तार, सामने आ रही ये बात

बलिया : रेवती थाना पुलिस ने श्रवण यादव की हत्या के आरोपी मणि बहादुर सिंह उर्फ बेचन (निवासी : पियरौंटा, थाना : रेवती) तथा पूर्व प्रधान लक्ष्मण यादव की पत्नी चंद्रावती (निवासी : सबलपुर, थाना : रेवती) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दो ईंट बरामद किया है।पुलिस के अनसार पूर्व प्रधान लक्ष्मण यादव और श्रवण यादव में अति घनिष्ठता थी, जो लक्ष्मण यादव की पत्नी को पसंद नहीं थी। इसके चलते ही श्रवण की हत्या को अंजाम दिया गया।

26 जनवरी की रात करीब 8 बजे जयशंकर यादव उर्फ श्रवण यादव पुत्र स्व. जयप्रकाश यादव (निवासी : सबलपुर करमानपुर, थाना-बैरिया जिला बलिया) किसी अज्ञात व्यक्ति की काल पर घर से निकला था। देर रात तक वापस न आने पर परिवार को लोगों ने उसकी तलाश शुरु की। इस बीच 27 जनवरी की सुबह पता चला कि रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर में पानी टंकी के बगल में एक व्यक्ति का शव खेत के मेढ़ पर पड़ा है, जिसकी हत्या ईंट-पत्थर से कुचकर की गई है। 

मामले में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस टीम पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में हत्याकांड के अनावरण व गिरफ्तारी में जुटी थी। इसी क्रम में थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह व उप निरीक्षक रामसकल यादव मय हमराह ने मुखबीर खास की सूचना पर मणि बहादुर सिंह उर्फ बेचन सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह को पियरौटा नहर पुलिया  तथा अभियुक्ता चन्द्रावती देवी पत्नी लक्ष्मण यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने धारा 103 (1), 238, 61 (2) बीएनएस के तहत दोनों अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। 

यह भी पढ़े 16 September ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह थाना रेवती बलिया।
2. उ0नि0 रामसकल यादव थाना रेवती  बलिया।
3. हे0का0 राजेन्द्र प्रसाद यादव थाना रेवती बलिया।
4. हे0का0 सलाउद्दीन अंसारी थाना रेवती बलिया।
5. का0 बलिराम कुमार थाना रेवती बलिया।
6. का0 अजय चौधरी थाना रेवती जनपद बलिया।
7. म0का0 सुनयना देवी थाना रेवती बलिया।

यह भी पढ़े बलिया में TET की अनिवार्यता के खिलाफ जंग की बनीं रणनीति

रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments

Latest News

लापरवाही पड़ी भारी, बलिया में दो दरोगा सस्पेंड लापरवाही पड़ी भारी, बलिया में दो दरोगा सस्पेंड
Ballia News : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, स्वेच्छाचारिता और अनुशासनहीनता बरतने पर दो...
बलिया में स्कूल से घर जाने को तैयार शिक्षक पर मौत बनकर गिरा हाईटेंशन तार, मचा हाहाकार
Ballia News : बाइक में टच कर गया टेंपो, चालक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा ; बचाव करने वाले युवक की हत्या
बलिया में 16 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला और वितरित होगा नियुक्ति पत्र 
बलिया में 8 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म, दोषी को 25 वर्ष का सश्रम कारावास
बलिया में 25 हजारी बदमाश का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, देखें Video
14 October 2025 Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल