Ballia News : क्षत-विक्षत लाश मिलने से मचा हड़कम्प, पास में पड़ा था दुपट्टा और सैंडल, नहीं हो सकीं शिनाख्त
On



बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के पड़री गांव के ताल में युवती की सिर क्षत विक्षत लाश मिलने से हड़कम्प मच गया। काफी प्रयास के बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पास में सैंडल व दुपट्टा पड़ा मिलने से लाश किसी युवती का होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि गुरुवार की अपरान्ह अतरौला गांव का एक युवक मछली मारने ताल की ओर गया था। इसी बीच, उसकी नजर एक शव पर पड़ी। इससे वह डरकर वहां से भाग कर मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने पानी से शव को बाहर निकलवाया। काफी प्रयास के बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी। उभांव एसएचओ विपिन सिंह ने बताया कि शव काफी सड़ गल गया है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments

Latest News
18 Jan 2026 07:10:28
मेष व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी। कोर्ट-कचहरी में थोड़ी असमंजस की स्थिति हो सकती है। स्वास्थ्य पहले से बेहतर। प्रेम, संतान...


Comments