Ballia News : शिक्षकों की इन समस्याओं को लेकर बीएसए से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ

Ballia News : शिक्षकों की इन समस्याओं को लेकर बीएसए से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ

Ballia News : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह से मिलकर 12460 शिक्षक भर्ती में चयनित अध्यापकों का वेतन, कुछ अध्यापकों के एक दिन की कटौती वेतन बहाल करने, चयन वेतनमान पत्रावली का त्वरित निस्तारण, FLN प्रशिक्षण के बकाया मानदेय भुगतान आदि मुद्दों को रखा।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि 12460 भर्ती में लगभग 500 अध्यापकों का हाई स्कूल, इंटरमीडिएट व टेट आदि का सत्यापन आ गया है। वेतन आदेश अतिशीघ्र जारी कर दिया जाएगा। एक दिन वेतन कटौती और बाधित वेतन पर अतिशीघ्र आदेश जारी करने हेतु आश्वासन मिला है।

वहीं, चयन वेतनमान पत्रावली के निस्तारण पर उन्होंने कहा कि जो भी पत्रावली कार्यालय में आयी है, उसमें से अधिकांश का आदेश जारी हो गया है। अवशेष को भी जल्द कर दिया जाएगा। FLN प्रशिक्षण का मानदेय शीघ्र ही भेज दिया जाएगा। पूर्व के मानदेय के लिए भी पत्रजात किया जा चुका है। प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय मिश्र, उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह, सुनील सिंह, अम्बरीष पाण्डेय, हनुमानगंज अध्यक्ष अजय सिंह, दुबहड़ अध्यक्ष अजित पाण्डेय, गड़वार अध्यक्ष अनिल पाण्डेय, सुभाष पाण्डेय, डॉ अभिषेक पाण्डेय, सुशील चौबे, वकील अहमद आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े 1 January 2026 Ka Rashifal : इन राशियों को मिलेगा पद-प्रतिष्ठा, पढ़ें आज का राशिफल

Post Comments

Comments