Ballia News : गार्ड ऑफ ऑनर के साथ लोकतंत्र सेनानी पत्रकार चुन्नीलाल गुप्ता की अंतिम विदाई
सिकंदरपुर, बलिया : लोकतन्त्र सेनानी व वरिष्ठ पत्रकार चुन्नीलाल गुप्त का अंतिम संस्कार ससम्मान किया गया। इस दौरान प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में पत्रकार, नेता व नगर के लोग उपस्थित रहे।
बता दें कि लम्बी बीमारी के बाद वरिष्ठ पत्रकार व लोकतंत्र रक्षक सेनानी चुन्नीलाल गुप्ता का निधन मंगलवार को हो गया था। उनके निधन का समाचार मिलते ही पत्रकारों सहित क्षेत्रीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं व पत्रकारों ने उनके नगर के मोहल्ला भिखपुरा स्थित आवास पर पहुंच कर शोक सम्वेदना व्यक्त किया।
बुधवार को उनका अंतिम संस्कार सरयू नदी के किनारे कठौड़ा घाट पर गार्ड आफ ऑनर की सलामी के साथ किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी रवि कुमार, सीओ भूषण वर्मा, थानाध्यक्ष दिनेश पाठक, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, पूर्व विधायक भगवान पाठक, विजय जयसवाल, अरविंद राय, अशोक यादव, आशुतोष गुप्ता, पारस राय, आदि लोग मौजूद रहे।
अतुल कुमार राय
Comments