Ballia News : अपर आयुक्त प्रज्ञा सिंह ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, शिक्षिका तथा BEO के कार्यो की सराहना

Ballia News : अपर आयुक्त प्रज्ञा सिंह ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, शिक्षिका तथा BEO के कार्यो की सराहना

हल्दी, बलिया : अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल प्रज्ञा सिंह ने गुरुवार को बेलहरी ब्लाक मुख्यालय सोनवानी पर बेसिक शिक्षा, बाल विकास परियोजना, महिला कल्याण विभाग, विकास खंड के कार्यों व प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

ब्लाक मुख्यालय पर पहुंची अपर आयुक्त ने बाल विकास परियोजना अंतर्गत 6वीं राष्ट्रीय पोषण माह में क्षेत्र से आई पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, 15 किशोरियो की मां को सम्मान, पांच बच्चों का अन्नप्राशन तथा उपस्थित अन्य कन्याओं को जी20 व बेटी पढ़ाओ का लोगो लगा कप देकर सम्मानित किया।बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित निपुण भारत योजना अंतर्गत लगाई गई प्रदर्शनी में साक्षर भारत के कार्यों का अवलोकन कर शिक्षिका सोनी तिवारी तथा खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार के कार्यों की सराहना की।

पशुपालन के कार्यों की समीक्षा करते हुए पाशुओ में फैली लंपी बीमारी के रोक थाम के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया। वही स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपस्थित डाक्टरों से मातृत्व लाभ योजना, टीकाकारण सहित अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। महिला कल्याण विभाग के जिला प्रभारी पूजा सिंह ने कहा कि माताओं को केसरिया भोजन करना चाहिए, जिससे जच्चा बच्चा स्वस्थ्य रहे और बच्चे कुपोषण से बच सकें। माताओं को कमजोर बच्चो को कंगारू विधि से अपने शरीर से चिपका के रखना चाहिए। इससे का बच्चो का वजन सही रहता है।

यह भी पढ़े Ballia News : प्रताड़ना से तंग चार बच्चों की मां ने उठाया खौफनाक कदम

बाल विवाह तथा कन्या भ्रूण हत्या को रोकने पर जोर देते हुए कहा कि बेटियां देश की भविष्य है। उनका सम्मान करे। इस मौके पर एडीओ कृषि अमित सिंह, एडीओ पंचायत बलीराम मौर्य, सीडीपीओ सुरेंद्र यादव, डॉ. प्रवीण कुमार, चीफ फार्मासिस्ट पशुपति नाथ पांडेय, पशुचिकित्सा अधिकारी अंग्रेष यादव, बृजकिशोर पाठक, निर्मला गुप्ता, सोनी तिवारी, सरिता पांडेय सहित सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे

एके भारद्वाज

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के तालिबपुर गाँव में बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर व लाठी...
Ballia News : ज्योति को 'बुझाकर' कर दिया गायब
बलिया DM ने किया DH का निरीक्षण, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस
एनडीआरएफ टीम ने सनबीम बलिया के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर
Ballia Basic Education : स्कूल में रोली चंदन और पुष्प-वर्षा से बच्चों का अभिनन्दन
MES में चयनित बलिया के आकाश और उनके पैरेंट्स को प्रयागराज के महापौर ने किया सम्मानित
बकरी को निगलकर अजगर ने कर दी बड़ी भूल, VIDEO देख चौक जायेंगे आप