Ballia News : किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया गैर समुदाय का युवक

Ballia News : किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया गैर समुदाय का युवक

बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को गैर समुदाय का एक युवक बहला फुसला कर शनिवार की रात भगा ले गया है। स्वजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ बैरिया पुलिस ने सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया है। 

इस बाबत पूछने पर कोतवाल बैरिया रामायण सिंह ने बताया कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बड़की शेरिया निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद मुस्लिम अपनी रिस्तेदारी में आता था। वह किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले गया है। आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी व किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। शीघ्र ही किशोरी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

शिवदयाल पांडेय मनन

यह भी पढ़े Transfer List of Ballia Police : बलिया SP ने 21 पुलिसकर्मियों को दी नई तैनाती

Post Comments

Comments