बलिया : आयकर विभाग करेगा जांच
Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के आदेश के अनुपालन में अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी को चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने 16 किलो 975 ग्राम सफेद धातु आभूषण (चांदी) बरामद किया है।
UP की बलिया कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 16 किलो 975 ग्राम सफेद धातु आभूषण (चांदी) के साथ पवन कुमार वर्मा पुत्र स्व. ओमप्रकाश वर्मा (निवासी धरमपुरी सदर थाना कैन्ट जिला मेरठ) को रेलवे स्टेशन बलिया से गिरफ्तार किया है। एएसपी DP तिवारी ने दी जानकारी। #ballia pic.twitter.com/yENwfqv1D2
— Purvanchal 24 (@24_purvanchal) November 16, 2023
एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवरी ने बताया कि, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर सफेद धातु (चाँदी) के आभूषण पायल व बिछिया के साथ पवन कुमार वर्मा पुत्र स्व. ओमप्रकाश वर्मा (निवासी धरमपुरी सदर थाना कैन्ट जिला मेरठ) को रेलवे स्टेशन बलिया से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति बरामद धातु से सम्बंधित कागजत नहीं दिखा सका। चूंकि मामला आयकर विभाग से जुड़ा है, लिहाजा आयकर विभाग से पत्राचार किया गया है। एएसपी ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच आयकर विभाग ही करेगा।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments