बलिया बीएसए ने फिर जारी किया 12460 समूह के शिक्षकों का वेतन आदेश

बलिया बीएसए ने फिर जारी किया 12460 समूह के शिक्षकों का वेतन आदेश

Ballia News : 12460 समूह के तहत नवनियुक्त शिक्षकों में 86 का वेतन आदेश बीएसए मनीष कुमार सिंह ने जारी कर दिया है। बीएसए ने बताया कि सूची में शामिल परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त सहायक अध्यापक का हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, बीटीसी एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा के ऑनलाईन/आफलाईन से प्राप्त अंकपत्रों का खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा परीक्षणोपराना तथा कार्यालय को प्राप्त फोटोयुक्त नोटरी (शपथ पत्र) के आधार पर माह जनवरी, 2025 से वेतन भुगतान करने की अनुमति प्रतिबन्ध के साथ प्रदान की गई है। यदि मविष्य में सत्यापन/परीक्षण के दौरान इनके द्वारा प्रस्तुत किसी भी स्तर पर कोई शैक्षणिक अभिलेख, प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण अभिलेख, अंक पत्र व प्रमाण पत्र, अध्यापक पात्रता अंक पत्र, प्रमाण पत्र, आरक्षण, विशेष आरक्षण से सम्बन्धित अभिलेख, प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पुलिस सत्यापन अभिलेख में कूटरचित, फर्जी, त्रुटियों व विसंगति संज्ञान में आती है तो इनकी नियुक्ति, नियुक्ति तिथि से समाप्त करते हुए विधिक कार्यवाही की जायेगी। इनके द्वारा वेतन एवं अन्य लाभ के रूप में प्राप्त की गयी धनराशि की वसूली भू-राजस्व की भाँति की जायेगी।

1

 

यह भी पढ़े Ballia News : युवती की जिन्दगी में तूफान बना रॉन्ग नंबर, युवक ने मिलने के लिए बुलाया और भर दी मांग

2

यह भी पढ़े बलिया BSA की शानदार पहल : नव वर्ष पर रसोईयों को मिला मानदेय और परिधान का पैसा

 

3

Post Comments

Comments

Latest News