बलिया नाव हादसे ने बढ़ाया नाविकों का दर्द, रजिस्ट्रेशन के लिए भटक रहे Sailor

बलिया नाव हादसे ने बढ़ाया नाविकों का दर्द, रजिस्ट्रेशन के लिए भटक रहे Sailor

बैरिया, Ballia News : माल्देपुर बलिया नाव हादसे के बाद इलाकाई पुलिस ने बिना पंजीकरण क्षेत्र के गंगा व सरयू नदियों में नाव के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी है। वही पंजीकरण नहीं होने से तटवर्ती इलाके के लोगों विशेष कर किसानों को, जो नदी के दोनों किनारों पर खेती किये है। उन्हें भारी परेशानी हो रही है। नदी के रास्ते आवागमन ठप हो जाने से लोग परेशान है। 

पुलिस का कहना है कि बलिया (माल्देपुर) में गत दिवस गंगा में हुई नाव हादसा के बाद शासन के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है। जबकि क्षेत्र के दर्जनों नाविकों का आरोप है कि तहसील के जिम्मेदार अधिकारी जानबूझकर नावों का पंजीकरण नही कर रहे हैं। इससे लोगों को असुविधा तो हो ही रही है, हम लोगों के सामने भुखमरी की समस्या खड़ी होती दिख रही है। गंगा में नाव चलाने वाले बरमेश्वर चौधरी, दशरथ चौधरी, अमर नाथ चौधरी, ज्ञान चंद्र चौधरी, हरिश्चन्द्र चौधरी, भरत चौधरी, तेजबहादुर चौधरी, छोटेलाल चौधरी, रामचंद्र चौधरी, भूषण चौधरी सहित दर्जनों नाविकों ने बताया कि हम लोगों की नाव की क्षमता 35 कुंतल है।

गत दिवस हम लोगों ने तहसीलदार को प्रार्थना पत्र देकर शिवपुर, सतीघाट भुसौला, दुबेछपरा, रामगढ़, दुर्जनपुर, पंचरुखिया आदि तटों से गंगा में नाव परिचालन के लिए आग्रह किया था।तहसीलदार ने यह कहते हुए पंजीकरण कराने से मना कर दिया कि एक नाविक को एक ही घाट का पंजीकरण होगा, तब हम लोगों ने उपजिलाधिकारी बैरिया से मिलकर अपनी परेशानी बताई। बावजूद अभी तक तहसीलदार कार्यालय से हम लोगों के नावों का पंजीकरण नही किया गया।

यह भी पढ़े 8 October 2025 ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल

इस बाबत पूछने पर उपजिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र ने बताया कि नाविकों के नावों का पंजीकरण तहसीलदार के हस्ताक्षर से होना है। इसके लिए मैने उन्हें लिखित रूप से निर्देशित किया है। सरकारी कार्य से तहसीलदार उच्चन्यायालय प्रयागराज गए है। उनके लौटने के बाद नावों का पंजीकरण हो जाएगा। पंजीकरण होने के बाद ही नदियों में नावों का परिचालन होगा।

यह भी पढ़े JNCU Ballia का सप्तम दीक्षांत समारोह 7 को, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट

शिवदयाल पांडेय मनन

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित होने का 17 वर्ष पूर्ण : अविरल, निर्मल एवं प्रदूषण मुक्त करने को करना होगा पुन: भगीरथ प्रयास  गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित होने का 17 वर्ष पूर्ण : अविरल, निर्मल एवं प्रदूषण मुक्त करने को करना होगा पुन: भगीरथ प्रयास 
बलिया : नदियां मात्र जल  स्रोत ही नहीं, अपितु मानव सभ्यता एवं संस्कृत का मूलाधार हैं। सभ्यता एवं संस्कृति का...
छोटी मठिया पर श्रीमद् भगवत महापुराण परायण से भक्तिमय हुई भृगुनगरी, कार्तिक पूर्णिमा पर विशाल भंडारा
4 November Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया का कार्तिक पूर्णिमा मेला बनेगा खास : ‘जल परी’ और हाईटेक शो रहेंगे आकर्षण का केंद्र, Video में देखिएं झलक
Road Accident in Ballia : बाइकों की टक्कर में कर्मचारी की मौत, पुत्र घायल
Ballia News : नम आंखों से याद किये गये छात्र नेता जगत नारायण मिश्र, स्मृतियों को नमन् कर दी श्रद्धांजलि
साबरमती एक्सप्रेस में आर्मी जवान की हत्या, चलती ट्रेन में मर्डर से मचा हड़कम्प