बलिया नाव हादसे ने बढ़ाया नाविकों का दर्द, रजिस्ट्रेशन के लिए भटक रहे Sailor

बलिया नाव हादसे ने बढ़ाया नाविकों का दर्द, रजिस्ट्रेशन के लिए भटक रहे Sailor

बैरिया, Ballia News : माल्देपुर बलिया नाव हादसे के बाद इलाकाई पुलिस ने बिना पंजीकरण क्षेत्र के गंगा व सरयू नदियों में नाव के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी है। वही पंजीकरण नहीं होने से तटवर्ती इलाके के लोगों विशेष कर किसानों को, जो नदी के दोनों किनारों पर खेती किये है। उन्हें भारी परेशानी हो रही है। नदी के रास्ते आवागमन ठप हो जाने से लोग परेशान है। 

पुलिस का कहना है कि बलिया (माल्देपुर) में गत दिवस गंगा में हुई नाव हादसा के बाद शासन के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है। जबकि क्षेत्र के दर्जनों नाविकों का आरोप है कि तहसील के जिम्मेदार अधिकारी जानबूझकर नावों का पंजीकरण नही कर रहे हैं। इससे लोगों को असुविधा तो हो ही रही है, हम लोगों के सामने भुखमरी की समस्या खड़ी होती दिख रही है। गंगा में नाव चलाने वाले बरमेश्वर चौधरी, दशरथ चौधरी, अमर नाथ चौधरी, ज्ञान चंद्र चौधरी, हरिश्चन्द्र चौधरी, भरत चौधरी, तेजबहादुर चौधरी, छोटेलाल चौधरी, रामचंद्र चौधरी, भूषण चौधरी सहित दर्जनों नाविकों ने बताया कि हम लोगों की नाव की क्षमता 35 कुंतल है।

गत दिवस हम लोगों ने तहसीलदार को प्रार्थना पत्र देकर शिवपुर, सतीघाट भुसौला, दुबेछपरा, रामगढ़, दुर्जनपुर, पंचरुखिया आदि तटों से गंगा में नाव परिचालन के लिए आग्रह किया था।तहसीलदार ने यह कहते हुए पंजीकरण कराने से मना कर दिया कि एक नाविक को एक ही घाट का पंजीकरण होगा, तब हम लोगों ने उपजिलाधिकारी बैरिया से मिलकर अपनी परेशानी बताई। बावजूद अभी तक तहसीलदार कार्यालय से हम लोगों के नावों का पंजीकरण नही किया गया।

यह भी पढ़े रेप केस में पूर्व विधायक को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत

इस बाबत पूछने पर उपजिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र ने बताया कि नाविकों के नावों का पंजीकरण तहसीलदार के हस्ताक्षर से होना है। इसके लिए मैने उन्हें लिखित रूप से निर्देशित किया है। सरकारी कार्य से तहसीलदार उच्चन्यायालय प्रयागराज गए है। उनके लौटने के बाद नावों का पंजीकरण हो जाएगा। पंजीकरण होने के बाद ही नदियों में नावों का परिचालन होगा।

यह भी पढ़े Ballia Education : मनःस्थली एजुकेशन सेंटर में दिखी 'सृजन शक्ति' की अद्भुत छटा, कुलपति ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह

शिवदयाल पांडेय मनन

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में Road Accident : अलग-अलग हादसों में युवक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत बलिया में Road Accident : अलग-अलग हादसों में युवक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत
बलिया : जनपद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार की शाम हुए सड़क हादसों में एक युवक समेत दो...
बलिया में 1365 पदों पर इसी माह पूरी होगी आंगनवाड़ी सहायिकाओं की भर्ती, डीएम ने दिए जरूरी निर्देश
राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मासिस्ट संघ बलिया के अध्यक्ष बनें देवेन्द्र नाथ तिवारी
बलिया में जिन्दगी की जंग हार गई एक और महिला शिक्षामित्र
राजकीय पॉलिटेक्निक बॉसडीह में वार्षिक खेल उत्सव, दिखा जबरदस्त उत्साह
बलिया में नो-मैपिंग श्रेणी के 1.42 लाख मतदाताओं पर प्रशासन की नजर
21 January Ka Rashifal : इन चार राशि वालों की बढ़ सकती है आय, पढ़ें आज का राशिफल