बलिया : जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम, बेटे ने दी मुखाग्नि




Ballia News : रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवती नगर पंचायत के वार्ड नं. एक (गुदरी बाजार) निवासी सीआरपीएफ जवान मनजी राम का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। उनका अंतिम संस्कार गंगा नदी के हुकुम छपरा घाट पर किया गया, जहां पुत्र अमित ने मुखाग्नि दी।
बताया जा रहा है कि वार्ड नं. एक (गुदरी बाजार) निवासी सीआरपीएफ जवान मनजी राम की तैनाती चंदौली में थी।वह मई 2024 में ही रिटायर्ड होने वाले थे। कुछ दिनों से मन जी राम अस्वस्थ थे। उनका इलाज लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था। रविवार की सुबह इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया। सोमवार की सुबह सीआरपीएफ जवान शव लेकर पैतृक गांव रेवती घर लेकर पहुंचे तो कोहराम मच गया। पत्नी मुक्तेश्वरी देवी का दो वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। परिवार में एक पुत्र अमित व एक पुत्री प्रिया है।दोनों की अभी शादी नहीं हुई है। अंतिम संस्कार से पहले साथ आए सीआरपीएफ जवानों ने दिवंगत साथी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments